बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स एवं रोटरी आद्या के संयुक्त तत्वावधान में “रक्त शक्ति अभियान” के अंतर्गत एनीमिया जागरूकता एवं रोकथाम शिविर का आयोजन ही. सो. रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिने मैजिक के पास, बीकानेर में किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शिविर के दौरान लगभग 300 छात्राओं का रक्त परीक्षण किया गया। जिन छात्राओं में हीमोग्लोबिन का स्तर कम पाया गया, उन्हें आवश्यक आयरन व पोषण संबंधी दवाओं का वितरण किया गया तथा संतुलित आहार के महत्व पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील चमडिया, कोषाध्यक्ष रोटेरियन जगदीप सिंह औबराय, रोटरी आद्या की अध्यक्ष रोटेरियन दीपिका चौधरी, रोटेरियन शिशिर शर्मा, रोटेरियन विनोद माली सहित क्लब के अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
रोटरी क्लब बीकानेर आद्दया एवं रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने और भावी पीढ़ी को एनीमिया जैसी समस्याओं से मुक्त रखने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।











 
							 
							 
							 
							 
							

Add Comment