भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा श्री भीम वृद्धाश्रम मे स्नेह मिलन, वृद्धजन सम्मान और मिठाई अल्पाहार की सेवा का कार्यक्रम
भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा राकेश शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर श्री भीम वृद्धाश्रम मे स्नेह मिलन के साथ, वृद्धजन सम्मान और मिठाई अल्पाहार की सेवा के कार्यक्रम का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और कार्यक्रम संयोजक लीला कृष्ण चावला ने बताया कि जय भीम संस्थान 28 फरवरी 1996 से दलितों के उत्थान के साथ समाज के कमजोर तबके की सेवा का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम प्रभारी कौशलेश गोस्वामी एवं सहप्रभारी डॉ संजोग बिडवालकर के अनुसार व्यवस्थापक के.सी.चावरिया द्वारा संचालित यह सच्ची मानव सेवा है जों कि देव तुल्य बुजुर्गों का आशियाना है।
महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री और कार्यक्रम सहप्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि 12/52, मुक्ता प्रसाद स्थित श्री भीम वृद्धाश्रम मे संतोष जी सफाई का कार्य और बुजुर्गों को नहलाने का कार्य संभालती हैं
सीमा सारस्वत के पास रसोई एवं सभी की दवाई की जिम्मेदारी का कार्य है
वही विक्रम चावरिया ऑफिस कार्य संभालते हैं
फरशाराम गोदारा यहाँ के सभी बुजुर्गों को हॉस्पिटल सहित एवं अन्य लाने, ले जाने के कार्यों को संभालते हैं।
बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और पूरी बीकाणा इकाई ने श्री भीम वृद्धाश्रम एवं व्यवस्थापक के.सी.चावरिया और उनकी पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री भीम वृद्धाश्रम में बीकाणा इकाई परिवार और शर्मा परिवार की नन्ही बालिकाओं कोमलदीप, निकिता शर्मा, गिरीशा, दिव्या शर्मा, दूर्वा आदि ने भी बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।











 
							 
							 
							 
							 
							

Add Comment