GENERAL NEWS

भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट का बीसवां सामूहिक विवाह समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह 28 जनवरी को..

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने वर वधू को वितरित की ‘बरी सहित अन्य विवाह सामग्री’
बीकानेर, 21 जनवरी। केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने 28 जनवरी को सुश्री भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की और से आयोजित होने वाले बीसवें सामूहिक विवाह समारोह के दौरान दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले 61 जोड़ों को बरी का सामान, दूल्हे के कपड़े, दुल्हन का जोड़ा, श्रृंगार सामग्री वितरित की।
सांसद सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा पिछले बीस वर्षों से सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह आयोजन 28 जनवरी को होगा। उन्हें दांपत्य सूत्र में बंधने वाले सभी वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री मेघवाल ने कहा कि संस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इस बार 61 जोड़े सामूहिक रूप से दाम्पत्य जीवन में जुड़ेंगे। इन्हें बरी की सामग्री, दूल्हे और दुल्हन के कपड़े, जूते-चप्पल, श्रृंगार सामग्री और टाई, साफे सहित अन्य विवाह सामग्री वितरित की।
इस दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका, विक्रम सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस पर बच्चों के सिर होगी ‘टोपियां’, प्रधानाचार्य के सिर केसरिया साफा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शहरी क्षेत्र के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए साफे और विद्यार्थियों के लिए कैप वितरण अभियान की शुरुआत की। यह साफे और टोपियां शहरी क्षेत्र की स्कूलों तक भिजवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा और वे राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ हो सकेंगे। उन्होंने दस स्कूलों के प्राचार्यों और विद्यार्थियों को सांकेतिक रूप से यह सामग्री वितरित की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!