GENERAL NEWS

बीकानेर: स्लीपर कोच में सैन्य जवान की हत्या,कोच अटेंडेंट्स ने किया हमला, चाकूबाजी में जवान की मौत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में रविवार देर रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात हुई। जानकारी के अनुसार गुजरात निवासी सैन्य जवान जिगर कुमार फिरोजाबाद से जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार होकर बीकानेर आ रहा था। रास्ते में कोच अटेंडेंट्स से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने जवान पर चाकू से वार कर दिए।चलती ट्रेन में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच हुई इस वारदात में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन के बीकानेर पहुंचते ही उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि घटना के बाद कोच अटेंडेंट्स को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!