GENERAL NEWS

भरपूर मस्ती, उत्साह, उल्लास और उमंग के बीच बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू गूजा 2.0’ शुरू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मस्ती में झूमते दिखे बच्चे और बड़े, विधायकों ने उड़ाई सौ पतंगें, जिला कलेक्टर ने एयरोप्लेन

बीकानेर, 16 जनवरी। भरपूर मस्ती, उत्साह, उल्लास और उमंग के बीच तीन दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल ‘आजू गूजा 2.0’ शुक्रवार को शुरू हुआ। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हजारों बच्चों के बीच बड़े भी बच्चे बने नजर आए। हर ओर मस्ती और बच्चों की 80 से अधिक गतिविधियां सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। पूरा स्टेडियम बच्चों की दुनिया बना दिखा। जहां बच्चे पेंटिंग करने, पुस्तकें पढ़ने, चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाते, पेपर मैसी की कला सीखते रहे। बच्चों के बीच बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने ‘आजू गूजा’ थीम पर नृत्य के साथ भरपूर मस्ती करते दिखे।
जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और मलंग फोक फाउंडेशन के साथ आयोजित ‘आजू गूजा 2.0’ इस बार विशेष रहा। निर्धारित समय से पहले हजारों बच्चे स्टेडियम पहुंच गए। अतिथियों ने ‘आजू गूजा’ ध्वज का आरोहण किया और फेस्टिवल की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान दोनों विधायकों और जिला कलेक्टर ने एक साथ सौ पतंगें और एयरोप्लेन उड़ाए। विधायक सिद्धि कुमारी ने बचपन में ‘लुक्कम छुपाई’, जेठानंद व्यास ने ‘धार धुक्कड़’ और जिला कलेक्टर ने ‘इक्कड़ बिक्कड़’ जैसे खेल जमकर खेलने की जानकारी दी। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि बच्चों का बचपन जिंदा रखने का बेहतरीन प्रयास है। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए ऐतिहासिक कार्य किया गया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि बच्चे तीन दिन खूब मस्ती करें। इस दौरान बड़े भी बच्चे बने रहें। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल से दूर रहें और कुछ नया सीखने का प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई और बचपन जिंदा रखने का आह्वान किया। गोपाल सिंह चौहान ने तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आरजे मयूर और मनीष फ्रीमैन ने बच्चों को अनेक रोचक गतिविधियां करवाई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, उपखंड अधिकारी सुश्री महिमा कसाना, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!