बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक के जनरल इंश्योरेंस विभाग द्वारा नोखा रोड गंगाशहर स्थित शाखा में शुक्रवार को आयोजित एक भावुक क्षण में बैंक के दिवंगत बीमाधारक मनोज बिश्नोई की पत्नी के नाम स्वीकृत 20 लाख रुपये का चैक उनके परिजनों को सौंपा गया। चैक सौंपते समय उपस्थित लोगों की आंखें नम हो आईं और माहौल गमगीन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर निवासी मनोज बिश्नोई का एसबीआई की नोखा रोड गंगाशहर शाखा में खाता था। इसी खाते के माध्यम से उन्होंने 1000 रुपये की राशि पर पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (PAI) लिया हुआ था। दुर्भाग्यवश कुछ समय पूर्व सड़क दुर्घटना में मनोज बिश्नोई की मृत्यु हो गई, जिसके बाद बैंक के जनरल इंश्योरेंस विभाग द्वारा उनके परिवार के लिए 20 लाख रुपये का बीमा दावा पारित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में यह चैक बैंक के चीफ मैनेजर विकास कामरा, शाखा प्रबंधक नारायण शंकर खत्री तथा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस विभाग के बीकानेर जोन प्रभारी विनय श्रीमाली ने मनोज बिश्नोई की माता को सौंपा। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मनोज को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
चीफ मैनेजर विकास कामरा ने उपस्थित ग्राहकों से आग्रह किया कि वे स्वयं, अपने परिजनों एवं परिचितों को बैंक की PAI स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि “पाई स्कीम आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी है, यहां तक कि दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन-यापन करने वाला व्यक्ति भी बहुत कम प्रीमियम में अपना जीवन सुरक्षित कर सकता है।”
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक नारायण शंकर खत्री, प्रियंका मीणा, रवि बिश्नोई सहित बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बीकानेर: सड़क दुर्घटना में दिवंगत मनोज बिश्नोई की पत्नी को एसबीआई ने सौंपा 20 लाख रुपये का चैक, माहौल हुआ गमगीन










Add Comment