GENERAL NEWS

भाजपा सरकार किसान विरोधी : माकपा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर ।पुरानी गिन्नाणी स्थित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कार्यालय बी टी आर भवन में जिला कमेटी की बैठक पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें बतौर राज्य पर्यवेक्षक राम रतन बगड़िया उपस्थित रहे। जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया कि बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नई भर्ती करने के साथ-साथ जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। सचिव ने यह भी बताया कि तहसील कमेटीयों की बैठकें भी तय की गई जिसमें जिला पर्यवेक्षक उपस्थित शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की मूंगफली, ग्वार, मोठ और बाजरी की सरकारी खरीद में जानबूझकर देरी कर रही है। किसानों की गिरदावरी पंजीयन से पहले ही सरकार द्वारा पोर्टल बंद करना सरकार का किसान विरोधी कदम है जिसके खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी आंदोलन करेगी। बैठक में श्री डूंगरगढ़ के तहसील सचिव मुखराम गोदारा, बीकानेर सदर के सचिव भंवरलाल, बीकानेर नगर सचिव बजरंग छिंपा, अशोक शर्मा, मोहनलाल भादू, सीमा जैन,अशोक पुरोहित, रहमत बानो शेखर रेगर, निंबाराम डूडी आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!