GENERAL NEWS

योद्धा की भांति युद्ध लड़कर ही उपभोक्ता आंदोलन को सशक्त बनाया जा सकता है:- डॉ शर्मा…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य डॉ अन्नत शर्मा ने अग्रवंशी पैलेस में कहा कि जागरूकता एवं सावधानी से ही उपभोक्ता अपना बचाव कर सकते हैं वे आज शहर जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल की कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि अब महज बात करने से काम नहीं चलेगा सरकारी तंत्र के साथ मिलकर योद्धा की भांति युद्ध लड़ना पड़ेगा गुणवत्ता पूर्वक समान बिकवाना भी हमारा दायित्व बन गया है कम नाप तौल,भ्रामकविज्ञापन,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के जरिए आम जन पर शिंकजा कसा जा रहा है उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि उपभोक्ता आंदोलन की नींव में बीकानेर का बहुत बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता अब सीसीआई का प्रत्येक सदस्य आम जन को जागरूक करने की दिशा में सरकार के साथ मिलकर कार्य करे।
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गौड ने प्रदेश में किए जा रहे कार्यों का लेखा प्रस्तुत किया उन्होंने बीकानेर टीम को बेहतर कार्य करने के लिए टिप्स दिए।
प्रदेश सचिव श्रेयांस बैद ने कहा कि शहर में कॉलेज के विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण से रूबरू करवाने की दृष्टि से उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डॉ शर्मा ने जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल,महासचिव ममता सिंह,संगीता शेखावत, बाबू लाल भाटी, मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री,रजनी मेहता,विजय पंवार,विनय अग्रवाल, मतीन मालावत,गिरीराज गहलोत को शपथ दिलाई।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश व्यास,संतोष पडिहार, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल,सत्यनारायण स्वामी,गोरधन स्वामी,रामकुमार छींपा,सीमा रामपुरिया, निर्मला चौहान,आशा स्वामी,मुमताज शेख,कंचन भाटी, उपस्थित रहे।
सुमन जैन एवं श्रेयांस बैद ने मंच संयोजन किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!