
“
बीकानेर।बीकानेर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के शानदार प्रबंधन व उत्कृष्ट कार्य के लिये केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री माननीय “अर्जुन राम जी मेघवाल साहब” के द्वारा ‘दर्शन जैन सांड’ को सम्मानित किया गया। मंत्री जी ने कहा युवा उद्यमी दर्शन जैन सांड ने बीकानेर के व्यापार व उद्योग जगत के लिए ट्रेड एक्सपो को भव्य व उत्कृष्ट बनाने के लिये बहुत अच्छा कार्य किया है ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ‘जुगल जी राठी’ ने कहा कि दर्शन जैन सांड की कार्यशैली से प्रभावित होकर कहा कि दर्शन ने अपनी युवा सोच व सशक्त कार्यशैली से ट्रेड एक्सपो में चार चांद लगा दिए , इसे युवा उद्यमिता के लिये प्रेरणास्त्रोत कहें तो अतिशियोक्ति नहीं होगी । जिस मेहनत व लगन से कार्य किया है व ट्रेड एक्सपो का प्रबंधन किया है उसके लिये मैं दर्शन को “युथ बिज़नेस आइकॉन” ही कहूंगा । नई पीढ़ी को अपने व्यापार के साथ साथ बीकानेर के व्यापार व उद्योग को बढ़ाने में अपना सहयोग देने के लिये निश्चित ही आगे आना चाहिये ।
व्यापार मंडल की पूरी टीम ने ट्रेड फेयर एक्सपो में शानदार कार्यों के लिये दर्शन जैन सांड की प्रशंसा की व सम्मानित किया ।














Add Comment