GENERAL NEWS

बीकानेर में दीपोत्सव मेला: बच्चों की मुस्कान और फैशन का रंगनन्हें सितारों का मंच: अपने बच्चे को बनाइए दीपोत्सव बेबी फैशन शो का हिस्सा!

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 10 अक्टूबर। नन्हें सितारों के लिए यह अवसर है कि वे अपने बच्चे को दीपोत्सव बेबी फैशन शो का हिस्सा बनाकर अपनी चाल-ढाल और प्रतिभा दिखाएँ। 17 अक्टूबर को रोटरी भवन में आयोजित इस शो में बच्चों की मुस्कान और अंदाज पूरे मेले को और रंगीन बनाएंगे। आपका बच्चा भी इस मंच पर चमक सकता है और छोटे कदमों के साथ बड़े अंदाज में अपनी शैली प्रदर्शित कर सकता है। बेबी फैशन शो 2024 नन्हें प्रतिभाओं के लिए खास मौका है, जिसमें नि:शुल्क प्रविष्टि के माध्यम से वे अपने टैलेंट को दर्शकों और जजों के सामने पेश कर सकते हैं। इस आयोजन में नन्हें मॉडल्स की चमक रोटरी भवन पर जगमगाएगी और आपके बच्चे की मुस्कान और स्टाइल को मिलेगा उपयुक्त मंच।

क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉ मनोज कुड़ी ने बताया की दीपावली का त्योहार अपने साथ रौनक, रोशनी और नए परिधान की खुशबू लाता है। हर परिवार इस अवसर पर अपने बच्चों को सजाने-धजाने में जुटा होता है। इस बार रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स और एडिटर संगठन के न्यूज पोर्टल्स के संयुक्त आयोजन में दीपोत्सव मेला बाजार के तहत एक विशेष बेबी फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है, जो इस उत्सव को और भी खास बना देगा।

बेबी फैशन शो के संयोजक डॉ. पुनीत खत्री ने बताया कि इस शो का उद्देश्य बच्चों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे नए परिधानों और विभिन्न वेशभूषाओं में अपनी चाल-ढाल, चरण और प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा, “यह मंच छोटे बच्चों के लिए अपनी अदाओं और आत्मविश्वास को दिखाने का अवसर है। यह केवल एक फैशन शो नहीं बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर भी है।”

कार्यक्रम की सहसंयोजक सुमेसता बिश्नोई ने जानकारी दी कि 1 साल से 8 वर्ष तक के बच्चे इसमें भाग ले सकते हैं। सभी बच्चों को अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे का नाम, उम्र और माता-पिता की जानकारी व्हाट्सएप के जरिए दिए गए नंबरों पर भेजकर प्रविष्टि करवा सकते हैं। रोटेरियन विनोद माली ने कहा कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क है और कोई भी बच्चा इसमें भाग ले सकता है।

एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज़ पोर्टल के उमेश पुरोहित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन जज बच्चों की भावभंगिमा, ड्रेस, चाल-ढाल और लुक को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट, सेकंड, थर्ड और अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार तय करेंगे। विजेताओं को गिफ्ट हैंपर्स और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

यह शो 17 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे रोटरी भवन, पंचशती सर्किल, सादुलगंज में आयोजित होगा। दीपोत्सव मेला बाजार 16 से 18 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 35 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे। यहां हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, परिधान, गिफ्ट आइटम और दीपावली से जुड़ी विविध सामग्री उपलब्ध होगी।

रोटरी भवन परिसर में तीन दिवसीय इस आयोजन में हर दिन तीन मंचीय कार्यक्रम होंगे, कुल नौ मंचीय कार्यक्रम पूरे मेले को उत्सव के रंगों से भर देंगे। 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिवसीय दीपोत्सव 2024 आयोजन मे 35 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे । यहां हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, परिधान, गिफ्ट आइटम और दीपावली से जुड़ी विविध सामग्री उपलब्ध होगी। यह आयोजन खरीददारी, सम्मान और मनोरंजन की त्रिवेणी के रूप में होगा, ताकि हर वर्ग अपने अंदाज में दीपोत्सव मना सके। यह केवल बाजार या मेला नहीं होगा, बल्कि संस्कृति, साहित्य, सेवा और सम्मान का अनूठा संगम बनेगा।

अपने बच्चों की प्रविष्टि के लिए डॉ. पुनीत खत्री: 98290 58764, सुमेसता बिश्नोई: 93516 13400 से संपर्क कर सकते है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!