GENERAL NEWS

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कच्ची बस्ती मे शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


आत्मनिर्भर बनने के लिए बेटियों का शिक्षित होना जरूरी- डॉ.गुप्ता|

बीकानेर| आरएलजी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कच्ची बस्ती (घड़सीसर, सुदर्शना नगर, नागनीची मंदिर के पीछे)शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बस्ती के लोगों को समझाया की बेटियों को पढ़ाना, लिखाना, उन्हें बेहतर जीवन के लिए कामयाब बनाना किसी निवेश से कम नहीं है। बेटियों की पढ़ाई, उनका अच्छा स्वास्थ्य और उनकी सामाजिक सुरक्षा हमारे देश की सबसे अच्छी निवेश योजना जैसा है, जिसमें एक बार आपने अच्छा निवेश कर दिया तो फिर आपको आजीवन सामाजिक सुरक्षा जैसा अहसास मिलता रहेगा। शिक्षा जहां बदलते समय की सबसे बड़ी जरूरत है, वहीं वित्तीय स्वतंत्रता भी लड़के और लड़कियों सभी के लिए आज के बदलते युग की अहम जरूरत है। हमें बेटियों को समाज में उभरने के नए मौके देने ही होंगे।
एक बेटी दो घरों को रोशन करती है। अच्छी शिक्षा पाकर जब बेटी अपने पैरों पर खड़ी होती है, तो वह न सिर्फ परिवार, बल्कि समाज में भी बेहतर संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
साथ ही कुछ छोटी बच्चियों को डॉ. गुप्ता द्वारा अपने विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिया गया|
इस अवसर पर संस्थान द्वारा बच्चियों को शिक्षण सामग्री(किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल सेट), शिक्षण चार्ट, खाद्य सामग्री आदि वितरित की गई|
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका स्नेहा शर्मा, शगुन, चैरिटेबल स्कूल की छात्राएं कनक, मिशिता, दिव्यांशी, ध्रुविका, अक़्सा, ऋषिका,ध्रुवी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!