GENERAL NEWS

बीकानेर जिला नेटबॉल संघ के चुनाव हुए सम्पन्न निशा लिम्बा बनी सचिव , अध्यक्ष के पद पर प्रेम चौधरी , कोषाध्यक्ष के पद पर प्रभाकर गहलोत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


23 नवंबर 2025 जिला नेटबॉल संघ , बीकानेर की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यकर्मानुसार होटल राजमहल एंड रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन बीकानेर में हुई । संघ के चुनाव सर्वसहमति से कराए गए । चुनाव अधिकारी *राजेन्द्र कुमार * , प्रदेश सचिव भंवर लाल शर्मा ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह एव खेल परिषद के पर्यवेक्षक देवेन्द्र सिंह गहलोत की देखरेख मे हुए। प्रेम चौधरी को अध्यक्ष, निशा लिंबा को सचिव , प्रभाकर गहलोत को कोषाध्यक्ष को चुना गया ।
नवनियुक्त प्रबन्ध कार्यकारिणी का गठन 2025-26 से 2028-29 चार वर्ष की अवधि के लिए किया । जिसके अध्यक्ष प्रेम चौधरी, उपाध्यक्ष सुश्री ईशिका गहलोत , अशोक नागल, नीलाक्ष पैंसिया , युधिष्ठिर सिंह भाटी , सचिव सुश्री निशा लिम्बा , कोषाध्यक्ष प्रभाकर गहलोत , सयुंक्त सचिव जयकिशन , चंद्रेश कच्छवा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भूराराम चौधरी ,सुश्री कोमल , अभिमन्यू सिंह भाटी , श्रीमती कविता , कृष्ण कुमार, अभिषेक गहलोत , रुद्राक्ष गहलोत विकास खड़गावत, एव आशीष वाधवा की घोषणा की गई । नवनियुक्त पदाधिकारियों को साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत किया। इस चुनाव के नेशनल स्पोर्ट्स कोड 2011 की अक्षर्ष की पालना करते हुए महिला खिलाड़ी एव पुरुष खिलाड़ियो को चुना गया । अंत में जिला संघ के सचिव निशा लिम्बा , अध्यक्ष प्रेम चौधरी व कोषाध्यक्ष प्रभाकर गहलोत ने समस्त आगंतुक पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!