
नापासर ( बीकानेर ) ।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के द्वारा “नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष” विषय पर आयोजित व्याख्यान माला के अंतर्गत आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को राजकीय महाविद्यालय नापासर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आचार्य शशि कांत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आवश्यकता क्यों हुई, पिछले 5 सालों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का राजस्थान में क्रियान्वयन एवं इसके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य योगेन्द्र सिंह ने की तथा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सम्पूर्ण क्रियान्वयन के उपरांत समाज एवं शिक्षार्थियों को होने वाले फायदों पर विचार रखे ।आचार्य घनश्याम बिठ्ठू ने कार्यक्रम में आए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।
Add Comment