GENERAL NEWS

सेवा का सम्मान: जल शोधन प्राकृतिक संयंत्र स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदीप नौलखा का अनुकरणीय कार्य – डॉ. सुरेन्द्र वर्मा…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में आयोजित मान-मनुहार कार्यक्रम के अंतर्गत देशी-विदेशी पर्यटकों एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेट के रोगों का नाश कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली जल शोधन प्राकृतिक संयंत्र मनमोहक मटकी के साथ प्राकृतिक शीतलता के झरने की स्थापना की गई। इस अभिनव एवं जनहितकारी पहल से कार्यक्रम की गरिमा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस सराहनीय योगदान के लिए जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से नौलखा परिवार के श्री संदीप जी नौलखा को विशेष प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने की। डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने संदीप नौलखा के इस अभिनव प्रयोग को अनुकरणीय बताते हुए सराहना भी की।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री महावीर जी रांका उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटगेट थाना, बीकानेर के थानाधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह जी शेखावत तथा विशिष्ट अतिथियों में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष एवं उद्योगपति श्री श्रीराम जी सींगी, पूर्व प्रांतपाल रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 श्री राजेश जी चूरा एवं युवा उद्योगपति श्री सतीश जी झंवर (नोखा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने इस पहल को पर्यावरण-अनुकूल, लोक-सुविधाजनक एवं पर्यटन प्रोत्साहन की दिशा में प्रेरणादायक कदम बताया।
कार्यक्रम का आयोजन 26 जनवरी 2026 को बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर, औद्योगिक क्षेत्र, रानीबाजार, बीकानेर में किया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव श्री वीरेंद्र किराडू सहित संघ परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!