GENERAL NEWS

टाइम बैंक ऑफ इंडिया की मासिक बैठक में लिये कई निर्णय..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। टाइम बैंक ऑफ इंडिया चेप्टर बीकानेर की मासिक बैठक नव नियुक्त एडमिन अनुराग नागर के शास्त्री नगर निवास पर सम्पन हुई । टाइम बैंक के आर के शर्मा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्याम सुंदर सुथार ने सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए परिचय करवाया। बैठक में देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) के स्टूडेंट मेम्बर-इंटर्न सुश्री चार्वी गुप्ता एवं सोनिया मोदी ने अपनी इंटर्नशिप के 5 सप्ताह के अनुभव सभी के साथ साझा किये जिसमें वरिष्ठ जन भ्रमण पथ एवं अन्य पार्क में मेम्बरशिप ड्राइव, अपना घर वृद्धाश्रम के सदस्यों के साथ के अनुभव साझा किया जिनका उपस्थितों ने तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया गया । बैठक में टाइम बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में अपने अपने विचार रखते हुए बीकानेर चेप्टर की गतिविधियों को विस्तारित करने अन्य समाजसेवी संस्थाओं के कार्यक्रमों में जाकर टाइम बैंक ऑफ इंडिया के उदेश्यों की जानकारी जन जन तक पहुँचाने हेतु अवेयरनेस ड्राइव चलाने का तय किया । बैठक के अंत में अनुराग नागर द्वारा उन्हें सौपे दायित्व को अच्छी तरह निर्वहन का विश्वास दिलाते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया । बैठक में श्याम सुन्दरसुथार, प्रवीण गुप्ता, अमूल्य गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, सुश्री चार्वी गुप्ता, अनुराग नागर, दिनेश आचार्य, डा. सुधीर मित्तल, राम स्वरुप विश्नोई, नरेन्द्र राजपुरोहित, रतन कुमार बोयल, आर के शर्मा व सुश्री सोनिया मोदी सहित अन्य उपस्थित थे।
टाइम बैंक ऑफ इंडिया की उल्लेखनीय मूल अवधारणा-सेवा का आदान-प्रदान, समय का सम्मान-बिना धन के व केवल सेवा से, ना सदस्यता शुल्क-ना सेवा शुल्क, एकदम फ्री, केवल कीमती समय का आदान-प्रदान । टाइम बैंक ऑफ इंडिया (पंजीकृत ट्रस्ट) एक राष्ट्रीय अभियान है जो स्वैच्छिक सेवा के लिए समय को मुद्रा मानता है। यह बिना सरकार पर निर्भर हुराष्ट्र निर्माण का सामाजिक मॉडल है। यदि आप दूसरों की सेवा करेंगेतो आपको समय क्रेडिट मिलेगा। जब आपको जरूरत हो उसी समय आपके जमा समय का उपयोग कर सकते हैं। स्वयंसेवकों, सेवाभावी संगठनों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सेवा लेने का विशेष अवसर है । सेवा का लेन-देन के लिये टाइम बैंक ऑफ इंडिया का सदस्य होना आवश्यक है। जरूरी नही है कि आप सेवा देंगे तभी सेवा ले सकते हैं। आप बिना टाईम जमा किये भी सेवा ले सकते है और उसे वापस करने की आवश्यकता भी नहीं है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!