SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट 15 अक्टूबर को अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट 15 अक्टूबर को अमन कला केंद्र द्वारा 15 अक्टूबर शाम 6:30 बजे टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि मोहम्मद रफी की स्मृति में सलामत रहे दोस्ताना हमारा किशोर नाइट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इकबाल हुसैन समेजा समाजसेवी डायरेक्टर होटल रॉयल इन रानी बाजार होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम होंगे विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम आर मुगल मो सदीक चौहान डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ राकेश रावत डॉ योगेश साध समुद्र सिंह राठौड़ एम आर कुकरेजा होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में ख्वाजा हसन कादरी अहमद हारून कादरी सिराजुद्दीन खोखर एम रफीक कादरी दीपक खत्री गोपीका सोनी सुमन पवार कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा कुकरेजा जावेद मिर्जा डॉ राकेश रावत डॉक्टर दिनेश शर्मा डॉक्टर भूपेंद्र तिवारी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध समुद्र सिंह राठौड़ आदि गायक कलाकार रफी साहब और किशोर दा के गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!