GENERAL NEWS

बीकानेर में जिम्नास्टिक के विकास हेतु कोच व शारीरिक शिक्षकों की प्रेरक बैठक आयोजित..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज दिनांक 02 अगस्त 2025 को बीकानेर जिम्नास्टिक संघ द्वारा शहर के सभी जिम्नास्टिक कोचों एवं शारीरिक शिक्षकों की एक प्रेरक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लगभग 20 कोच व शिक्षक शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य बीकानेर में जिम्नास्टिक खेल को नई दिशा देना और इसके विस्तार के लिए ठोस योजना बनाना था।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर स्कूल में संबंधित शिक्षक एक जिम्नास्टिक टीम तैयार करेंगे और अपने क्षेत्र की जिम्नास्टिक अकादमी को सहयोग भी देंगे। साथ ही, बीकानेर में स्कूल स्तरीय एवं ओपन राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना पर भी सहमति बनी। इसके साथ-साथ राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर को भी बीकानेर में लाने का संकल्प लिया गया।

बैठक के दौरान सभी उपस्थित कोचों और शिक्षकों ने अपने बाल्यकाल के जिम्नास्टिक अनुभव साझा किए, जिससे वातावरण बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक हो गया।

संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सुझाव दिया कि ऐसी बैठक हर दो माह में आयोजित की जाए, ताकि खेल और खिलाड़ियों की समस्याओं व योजनाओं पर निरंतर चर्चा हो सके। अगली बैठक में उन कोचों व खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा जो आज किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके।

संघ के सचिव प्रदीप सिंह पंवार एवं कोषाध्यक्ष मानक व्यास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
ज्योत्सना आचार्य ने बाफना स्कूल द्वारा जिम्नास्टिक के लिए दिए जा रहे सहयोगपूर्ण वातावरण की सराहना की।

बैठक में पुराने साथियों को एक बार फिर मिलकर सभी के चेहरे खिल उठे और एकजुटता का माहौल बना।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

सीए सुधीश शर्मा, प्रदीप सिंह पंवार, मानक व्यास, महेश माथुर, भवानी पटवा, अजय ठोलिया , मधु खत्री, शिवराज सिंह शेखावत, राजेश नायक, शिवशंकर,युद्धवीर सिंह, अशोक प्रजापत, संतोष नायक, सुनील सेन, पवन नायक, ज्योत्सना आचार्य आदि।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!