आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय एवं आकाशवाणी बीकानेर केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में “युवा तरंग आकाशवाणी के संग” कार्यक्रम के तहत आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन सुदर्शना पूर्व छात्र समिति के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आकाशवाणी के 90 वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की अंतर्गत किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व छात्रा समिति के सचिव और प्रभारी डॉक्टर रीना साहा ने स्वागत उद्बोधन से की, इसके पश्चात आकाशवाणी से पधारे हुए कार्यक्रम अधिशासी मीनाक्षी मलिक, केशम कबिता देवी, प्रसारण अधिकारी बरखा थानवी पूर्व छात्रा समिति अध्यक्ष डॉ विभा बंसल एवं संयुक्त सचिव श्रीमती नीरू गुप्ता ने सरस्वती माता का दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। प्रतिभागियों और कॉलेज स्टाफ के समक्ष कार्यक्रम आयोजकों का परिचय देने के बाद पूर्व छात्रा समिति अध्यक्ष डॉ विभा बंसल ने आगंतुकों एवं छात्राओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की महत्ता बताई एवं छात्राओं को प्रतियोगिता हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के युवा संचालक माधव व्यास एवं रिपदमन सिंह ने किया इन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए प्रतियोगिता का आगाज किया। कार्यक्रम में लगभग 50 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें से 15 प्रतिभागियों का अंतिम चरण के लिए चयन किया गया ,इस चरण में चयनित छात्राओं ने विभिन्न शीर्षको पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने आकाशवाणी का महत्व एवं इतिहास बताते हुए पिछले दशकों में आकाशवाणी की महत्ता, आम जन जीवन में आकाशवाणी के जुनून की व्याख्या की ,आकाशवाणी का दिन एवं समय विशेष पर कार्यक्रमों का जीवन में विशिष्ट योगदान रहा ,यह बताते हुए उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अवगत करवाया एवं उससे दूरी बनाने के बारे में कहा । प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने छात्राओं को जीत हार के बारे में ना सोचते हुए उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा जीवन पथ पर अग्रसर होने का प्रथम चरण प्रयास है ।छात्राओं के विभिन्न शीर्षको पर विचारों की उन्होंने सराहना की । प्राचार्य ने आकाशवाणी सदस्यों से भविष्य में निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाने का अनुरोध किया जिससे छात्राओं का इस विषय में निरंतर संपर्क बना रहे ।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती मीनाक्षी मलिक ने विजेताओं के नाम की घोषणा की । जिसमें जागृति गहलोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पूर्वी सेवग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्वी सेवग को एक दिन के लिए आकाशवाणी चैनल पर कार्यक्रम करवाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के अंत में मीनाक्षी मलिक ने साइबर सिक्योरिटी के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया तथा छात्राओं के आशु भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रयास की सराहना की तथा निकट भविष्य में जल्दी ही ऐसे कार्यक्रम में पुनः मिलने की बात की । कार्यक्रम में आकाशवाणी सदस्यों के साथ डॉ विभव बंसल, डॉक्टर रीना साहा , श्रीमती नीरू गुप्ता ,डॉक्टर सीमा व्यास , श्रीमती नीतू परिहार श्रीमती तनुजा तंवर और डॉ. नैना टाक उपस्थित रहे।













Add Comment