बीकानेर। भारत विकास परिषद् मीरा शाखा ने जिले की प्रतिभाशाली धाविका टीना पारीक की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया है। शाखा संरक्षिका ऋतु मित्तल ने बताया कि टीना का अब तक का सफर बेहद चुनौतियों से भरा रहा है। अभावों में जीवन यापन करते हुए वह आज इस मुकाम तक पहुँची हैं, जिसमें मीरा शाखा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
टीना पारीक, जिला बीकानेर की एथलीट, 100 मीटर स्प्रिंट में अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 1 से 4 दिसंबर 2025 तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में 100 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया। यह उनका पहला राष्ट्रीय स्तर का मेडल है, जिसने उन्हें बीकानेर के साथ-साथ पूरे राजस्थान का गौरव बना दिया है।
टीना ने इससे पहले राज्य स्तर पर 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया। इसके अतिरिक्त वह पावरलिफ्टिंग जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में भी रजत पदक प्राप्त कर चुकी हैं और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी दर्ज कर चुकी हैं।
उनका लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है। मीरा शाखा और बीकानेर के खेल प्रेमियों को विश्वास है कि टीना की मेहनत, अनुशासन और संकल्प उन्हें जल्द ही वैश्विक मंच पर भारत का तिरंगा फहराते हुए देखने का अवसर देंगे।







Add Comment