बीकानेर। बीकानेर में रविवार को राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। बीकानेर शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई ने किया।
उद्घाटन समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राघव, उपाध्यक्ष महावीर रांका सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री बिश्नोई ने कहा कि शतरंज भारत की प्राचीन खेल विरासत का प्रतीक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।
राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में पर्यावरण संरक्षण की ओर भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही खेजड़ी बचाने के लिए नई नीति की घोषणा करेंगे।
बीकानेर शतरंज संघ के सचिव शैलेष गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर से करीब 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस बार विशेष आकर्षण के रूप में एक लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर है। प्रतियोगिता आठ चक्रों में स्वीस पद्धति से खेली जा रही है और इसमें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता बीकानेर में प्रारंभ: राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्यमंत्री श्री के.के. बिश्नोई ने किया उद्घाटन..










Add Comment