
बीकानेर ।आदर्श विधा मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी में 1 फरवरी को होने वाले हिंदू सम्मेलन के बैनर व निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया ।
आयोजन समिति के संयोजक श्री रितेश अरोड़ा ने बताया कि इस विमोचन के कार्यक्रम में श्री संजय गुप्ता, श्री सुरेंद्र तुलस्यानी, श्री प्रवीण गोयल, श्री करूण बंसल, श्री सुभाष सोनी, श्री नलिन सारवाल, श्रीमती मीनाक्षी यादव, श्रीमती कामिनी भोजक, श्रीमती उर्मिला गोयल, श्रीमती कविता यादव, डॉ सुमनलता त्रिपाठी, श्री घनश्याम सिंह, श्री एम डी शर्मा, श्री राजेंद्र गर्ग, श्री सांवरिया पालीवाल, श्री आदित्य बिश्नोई, श्री राम चंद चेजारा, श्री सत्येंद्र गुप्ता व अन्य आदि उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बारे में चर्चा हुई व चौराहे की सजावट व सांध्य फेरी करने का फैसला किया गया ।
संयोजक द्वारा विभिन्न टोलियों का निर्धारण किया गया व कल से ही इस कार्य में लगने का आह्वान किया गया और सर्व हिंदू समाज को निमंत्रण पत्र देने का कार्य शुरू किया गया।









Add Comment