GENERAL NEWS

शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार रही शाकद्वीपीय समाज टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।शाकद्वीपीय समाज टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार विजेता रही। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार ने निर्धारित 15 ओवर में 111 रन बनाये और वापस आर सी बी सिर्फ़ 83 रन बना पाई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बजरंगलाल सेवग, दुर्गादत भोजक, मूलचंद सेवग(नोखा), जतिन शर्मा, गणेशदास सेवग, लक्ष्मण, शंकर सेवग, आर के शर्मा, जेठमल शर्मा, अनिल सेवग, दयाशंकर शर्मा, चन्द्र कुमार व शिव शर्मा ने सभी विजेता, उप-विजेता खिलाड़ियो, मैन ऑफ़ दी मैच, मैन ऑफ़ दी सीरिज़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का ख़िताब दिया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आर सी बी के पुष्पक शर्मा मैन ऑफ़ दी सीरीज, शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार के हेमंत सेवग सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और शाकद्वीपीय राइजिंग स्टार के अनंत शर्मा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। आयोजन समिति से जुड़े अभिषेक वत्सस और मनमोहन शर्मा ने बताया की यह प्रतियोगिता 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित की गई जिसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर मुख्य अतिथि बजरंगलाल ने कहा की सामाजिक स्तर पर ऐसे आयोजनों से निश्चित ही सामाजिक सामंजस्य बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि जतिन शर्मा ने कहा की ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियो को सामाजिक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। अतिथि गणेशदास सेवग ने कहा की ऐसे आयोजन निरन्तर होने चाहिए जिससे सामाजिक प्रबुद्धजनो से मिलने एवं जुड़ने का अवसर मिलता रहे। अतिथि अनिल सेवग ने कहा की युवाओं की टीम द्वारा लगातार सामाजिक स्तर पर खेलकूद संबंधित आयोजन होने से शत प्रतिशत प्रतिभाएँ भविष्य में समाज का नाम रोशन करेगी। मूलचंद ने कहा इस भयंकर सर्दी में खेलने का साहस सूर्योपासक ही कर सकते है और कहा कि युवाओं द्वारा समाजहित में आगे आना और लक्ष्य के साथ कार्य करना आगामी भविष्य के लिए शुभ संकेत है।

आयोजन समिति से जुड़े भास्कर शर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबला रेलवे ग्राउंड में नाईट मैच हुआ। आयोजन समिति के शुभम शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता की सबसे बेहतरीन बात यह रही कि इसमें बचपन से लेकर पचपन वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया।समिति के निलेश शर्मा ने बताया आयोजन में मुख्य सहयोगी शिव-शक्ति परिवार के बलदेव सेवग, मूलचंद सेवग (नोखा), बजरंग लाल, दुर्गादत, विनोद भोजक, अनिल शर्मा, शंकर सेवग, राजेश शर्मा, विकास शर्मा, शिव रतन सेवग, लक्ष्मण भोजक, विजय भोजक, शिव पंडित (हांसी), अरुण सेवग, चन्द्र कुमार, जुगल किशोर, मनोज भोजक थे। आयोजन समिति के हेमंत सेवग ने बताया की पहली बार यह प्रतियोगिता लीग आधारित हुई।

आयोजन समिति के दाऊ लहरी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियो एवं सामाजिक बंधुओं का सफल एवं शानदार आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया की भविष्य में भी सामाजिक स्तर पर निरन्तर एसे आयोजन होते रहेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!