बीकानेर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह, अक्टूबर 2025 के अंतर्गत “साइबर सुरक्षा” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बाबूलाल ज़ी ने बताया कि साइबर सुरक्षा विषय पर व्याख्यान हेतु साइबर थाना बीकानेर से श्री शिव कुमार शर्मा एवं श्री रविन बिश्नोई मुख्यवक्तों के रूप मे उपस्थित रहे तथा मुख्यवक्ताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री के. के. सुथार ने की तथा उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने का संदेश दिया। श्री शिव कुमार शर्मा ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से अवगत कराया। उन्होंने फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, पहचान चोरी, सोशल मीडिया फ्रॉड, साइबर बुलिंग आदि अपराधों के प्रकारों एवं उनसे बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजबूत पासवर्ड, द्वि-चरण प्रमाणीकरण, सुरक्षित वेबसाइटों (HTTPS) का उपयोग तथा संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, साइबर सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी साइबर अपराध की स्थिति में साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा राष्ट्रीय साइबर पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
श्री रविन बिश्नोई ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि निजी जानकारी साझा करते समय सावधानी बरतें, अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें तथा संदिग्ध संदेशों या लिंक को न खोलें। उन्होंने “Think Before You Click” का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता श्री एस. एल. राठी, श्री प्रशांत जोशी कंप्यूटर, प्रशांत जोशी इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीमती प्रियंका चौधरी, श्री हुक्माराम सारण सहित अन्य संकाय सदस्य तथा काफी संख्या मे विधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कमलप्रीत कौर ने किया तथा उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता श्री आनन्द कृष्ण शर्मा एवं श्री जुगल किशोर सेवग ने किया।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन

Add Comment