GENERAL NEWS

विद्यार्थी भारत का भविष्य और भारतीय संस्कृति के संरक्षक – अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विद्यार्थी भारत का भविष्य और भारतीय संस्कृति के संरक्षक – अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई द्वारा आज ए. ऍम. आर. किड्स जॉन स्कूल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि श्रेष्ठ गुरुजन के आशीर्वाद से अपने जीवन का लक्ष्य पहचाने।अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) के अनुसार श्रेष्ठ गुरु के आशीर्वाद न केवल विद्यार्थी जीवन बल्कि संपूर्ण जीवन में आनंद की प्राप्ति संभव है।

ए. ऍम. आर. किड्स जॉन स्कूल प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव और विद्यालय प्रबंधक विजय यादव ने बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों का ओपरना पहनाकर स्वागत किया।

डॉ संजोग बिडवालकर एवं कौशलेश गोस्वामी ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया।

सहसचिव राकेश शर्मा और महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री ने प्राचीन गुरू शिष्य परंपरा को उदाहरण के माध्यम से बताया।

ए. ऍम. आर. किड्स जॉन स्कूल प्रबंधक विजय यादव एवं सह प्राचार्य धर्मेंद्र यादव के अनुसार कार्यक्रम में विद्यालय के मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, साथ ही श्रेष्ठ गुरुजनों के रूप में राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, भागीरथ जयपाल, प्रतिभा, महिमा यादव, आकांक्षा यादव, पदमा हाडा, ममता, प्रियंका मोदी, नेहा सारस्वत, नमनप्रीत, नेहा परिहार, सोनम, अफसा आदि गुरुओं का गुरुवंदन विद्यार्थियों के द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रतिभा सम्मान के तहत गायक बॉबी गोस्वामी को सम्मानित किया गया।
महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री और सहसचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली।

डॉ संजोग बिडवालकर एवं कौशलेश गोस्वामी के नेतृत्व में राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक है, के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!