GENERAL NEWS

रक्त स्टेम सेल डोनर जागरूकता शिविर का सफल आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 29 अक्टूबर 2025।
भारत विकास परिषद – मीरा शाखा द्वारा महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन, फरीदाबाद के सहयोग से रक्त स्टेम सेल डोनर जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का सफल आयोजन बीकानेर नर्सिंग होम, पवनपुरी में किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य सिकल सेल डिजीज, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर व अप्लास्टिक एनीमिया जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए जीवनरक्षक जागरूकता फैलाना था। विशेषज्ञों ने बताया कि केवल एक सरल गाल की लार (buckle swab) से पंजीकरण संभव है, किसी रक्त नमूने की आवश्यकता नहीं होती।

शिविर में अनेक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्त स्टेम सेल डोनर के रूप में पंजीकरण कराया।
परिषद की यह पहल “Be the Hope… Be the Life” के संदेश को साकार करती है।

“आपका एक कदम, किसी की ज़िंदगी का नया सवेरा बन सकता है।”
कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष डॉ आशु मलिक जी ने लोगो को ज़्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेशन के नोबेल कॉज से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
डॉ दीप्ती वाहल ने भी कहा कि ब्लड डोनेट करने में किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता बल्कि आप ना जाने कितनी जिंदगियों को बचा सकते हो ब्लड से संबंधित 100 बीमारी होती हैं आप का छोटा सकारात्मक कदम किसी के लिए वरदान से कम नहीं होता ।
कार्यक्रम में उपस्थित शाखा संरक्षिका ऋतु मित्तल जी जो पूर्व में बोन मैरो डोनर रह चुकी हैं अपने अनुभव लोगो से साझा किए ।
छवि गुप्ता प्रांतीय संयोजिका द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।
कार्यक्रम में शाखा से प्रेम नौलखा वित्त सचिव रतन गुप्ता डॉ कल्पना खंडेलवाल हेमा सिंह सीमा शर्मा ललिता गुप्ता डॉ रजनी शर्मा यशी शर्मा कविता खत्री अलका पारीक नर्सिंग होम का स्टाफ़ जिनमे डोनर्स भी थे व बाहर से आए डोनर्स ने भी भाग लिया ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!