
बीकानेर
रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर ‘आध्या’ का शपथ ग्रहण एवं आभार समारोह 13 जुलाई को रोटरी सेवा सदन, सादुलगंज में उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह समारोह क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं सेवा समर्पण की नई यात्रा के आरंभ का प्रतीक बना।
कार्यक्रम की शुरुआत रोटेरियन कंचन कोठारी एवं रेखा जैन द्वारा प्रस्तुत मधुर प्रार्थना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिपूर्ण बना दिया।
समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन तनु मेहता ने वर्ष 2024-25 की यात्रा का भावनात्मक वर्णन किया। उन्होंने क्लब सदस्यों की सक्रिय सहभागिता, सहयोग और प्रेम के लिए आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर रोटेरियन दीपिका चौधरी ने रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर ‘आध्या’ की नई अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। उन्होंने सेवा, संस्कार और समर्पण के मूलमंत्र के साथ सामाजिक सेवा की नई दिशा में कदम रखने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि जिला गवर्नर इलेक्ट (DGE) सीए श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में रोटरी के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर बल दिया। पूर्व जिला गवर्नर (PDG) श्री राजेश चुरा ने इंडक्शन ऑफिसर की भूमिका निभाते हुए पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सचिव रोटेरियन संगीता शेखावत, कोषाध्यक्ष मोनिका पच्चीसिया, उपाध्यक्ष रंजन सुराणा सहित सम्पूर्ण क्लब बोर्ड ने पद एवं निष्ठा की शपथ ली। सभी सदस्यों ने सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर कार्य करने और समाज के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रोटेरियन दीपिका चौधरी ने चिकित्सा, पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्रों में विशेष रूप से सेवा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह क्लब नारीशक्ति के साथ समाज के हर वर्ग को सशक्त करने की दिशा में प्रयासरत रहेगा।
समारोह का कुशल संचालन रोटेरियन सीमा झंवर और मोनिका महेश्वरी द्वारा अत्यंत गरिमा पूर्ण एवं प्रभावशाली शैली में किया गया। अंत में क्लब की सचिव रोटेरियन संगीता शेखावत ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में रोटेरियन निशिता सुराणा, भावना राजवानी, ईशा गुप्ता, सीमा गट्टाणी, स्नेहा अग्रवाल, शीला सांखला, भारती गहलोत सहित अन्य समस्त सदस्य मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली और सफल बनाया।
यह आयोजन न केवल नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक था, बल्कि यह रोटरी क्लब ‘आध्या’ की सेवा, एकता और बहनापे के मूल्यों की सुंदर अभिव्यक्ति भी था।
Add Comment