GENERAL NEWS

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बिजली कटौती

जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 10 जून प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक को निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6-7 का क्षेत्र।

प्रातः 07:30 बजे से 09:30 बजे तक

आर.सी.पी कॉलोनी का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक

आश्रम के पास. मौसम विभाग के पास, मुरलीधर 2 एवं 3 सैक्टर, एसडीपी स्कूल का क्षेत्र।
चुंगी चौकी, नाथूसर बास मालियों का मौहल्ला, भैरू जी मंदिर, चुंगी चौकी का क्षेत्र।

प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक

ठाकर फर्नीचर के पास, डेयरी बूथ के पास, कमला कॉलोनी, लाल कोठी होटल के पास, ताजियो की चौकी, फड़ बाजार, कुचीलपुरा, अरबियों की मस्जिद के पास, रतन सागर कुआ के पास, गेरसरियो का मौहल्ला, मालियों की चौकी, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, नगर निगम भंडार के पास, कमला कॉलोनी, रामदेव मंदिर सुथारों के पास, आचार्यो की बगीची के पास, मानक की ताल, सांसियों का मुहल्ला, हनुमान मंदिर के पास चौखुटी फ्लाईओवर के पास, हुसैनी मस्जिद बड़ी कर्बला, प्रकाश नाथ जी मेड़ी के पास आदि।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!