बिजली-कटौती
जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 05 दिसम्बर को प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
छिम्पो का मौहल्ला, पशु चिकित्सालय, पशु चिकित्सालय मुख्य सड़क आदि का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
अंत्योदय नगर, डूडी पेट्रोल पंप, ईएसआई अस्पताल, जाट धर्मशाला, कड़वासरा चक्की के पास, रामदेव मंदिर के पास बंगला नगर, हासन प्रसाद वाली गली बंगला नगर का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
अंत्योदय नगर बी और सी सेक्टर, परी आइस फैक्ट्री के पास का क्षेत्र।
प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
वेयर हाउस के पास बंगला नगर।
प्रातः 08:30 बजे से 11:00 बजे तक
बल्लभ गार्डन, चिराग होटल के सामने का इलाका, आई-ब्लॉक, जे-ब्लॉक, डी-ब्लॉक, एच-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, के-ब्लॉक का क्षेत्र।













Add Comment