SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

आज का पंचांग और राशिफल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 15 नवंबर 2025
वार :- शनिवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- दक्षिणायन
ऋतु :- हेमंत
मास:- मार्गशीर्ष
पक्ष :- कृष्ण
तिथि:- एकादशी
नक्षत्र :- उत्तरा फाल्गुनी :-11:33pmतक पश्चात :- हस्त
योग :- विशकुंभ
करण :- बव
सूर्यराशि :- तुला
चंद्रराशि :- कन्या :- 11:15am तक:-
दिशाशूल :- पूर्व
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 06:52 am
सूर्यास्त :- 05:45 pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
09:25am से 11:05 am तक 
अभिजित मुहूर्त :-
12:15 pm से 12:55 pm तक

➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- शनिवार
अधिदेव :- ब्रह्मा

मंत्र :-

  • ।। ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः ।।
  • यदि शनि फलादेश के हिसाब से किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो शनि का दान किसी वृद्ध मजदूर को शनिवार को करना चाहिए ।

दान :-

  • काले वस्त्र , उरद , कला तिल , लोहे की सामग्री , जूते , काला छाता ।

उपाय :-

  • शनिवार को संध्याकाल में पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं, शिवलिंग पर काला तिल एवं जल चढ़ाएं तथा मोर पंख पूजा स्थान में रखें । शनिवार को रोटी काले कुत्ते या काली गाय या कौए को खिलाएं । शराब का सेवन ना करें । शनिवार को करणीय कार्य :-
  • द्रव्य संग्रह, मकान का शिलान्यास, भूमि पूजन आदि स्थिर कार्य हेतु श्रेष्ठ है।

वार संज्ञा :

  • दारुण व तीक्ष्ण संज्ञा दी गई है अर्थात् की शनिवार को कड़ा, कठोर माना गाय है
    घात वार :-
  • दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें

वार:- शनिवार
राशि :- सिंह, वृष

अशुभ फल नाशक पदार्थ :-

  • उड़द अथवा तेल से बनी वस्तु या काले तिल
  • अगर किसी जातक के लिए शनि अशुभ हो तो वह जातक अथवा दान व सेवन कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
    ➖➖➖➖➖➖➖
    राशिफल

राशिफल
मेष राशि :-

ग्रहों का सपोर्ट मिलेगा, करियर में सफलता मिलने के साथ अच्छे धन लाभ के योग है. दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय आत्म निर्भरता के गुणों को विकसित करें. किसी खास और जिम्मेदार व्यक्ति की अनुपस्थिति के चलते आप पर कार्यभार बढ़ सकता है. आस-पास का माहौल आपको मोटिवेट करेगा, मन में जो भी भय और नकारात्मकता थी, उसमें कमी देखने को मिलेगी. पार्टनर और आपके बीच कम्युनिकेशन गैप होने के असर लड़ाई झगड़े के रुप में दिखाई देगा. संपत्ति बंटवारे को लेकर अपनों संग कुछ कहा सुनी हो सकती है. सेहत का ध्यान रखना होगा, मौसम के अनुसार दिनचर्या में परिवर्तन लाने की जरूरत है.

वृषभ राशि :-

कामकाज और निजी जीवन के बीच तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है. अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, घर से भोजन करने के बाद ही बाहर जाएं अन्यथा सारा दिन भूखा भी रहना पड़ सकता है. व्यापारी लोगों के साथ विनम्रता से बात करें. पार्टनर के साथ किसी तीर्थस्थल जाने की योजना बनेगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी, साथी का सपोर्ट मिलेगा. जान परिचित के लोगों के साथ किसी भी तरह का लेनदेन करने से बचें अन्यथा संबंध खराब हो सकते हैं. मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है, मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करें.

मिथुन राशि :-

मिथुन राशि (Gemini): योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए, इसलिए कार्यों की रूपरेखा पहले से ही तैयार कर लें. कामकाज से जुड़े दस्तावेज पूरे रखें अन्यथा अनावश्यक कार्यों में देरी का सामना करना पड़ सकता है. अपनों से विवाद की आशंका है, अच्छा होगा कि छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें. परिवार के प्रति आपके जो दायित्व है, उसे निभाने में कुछ पीछे हो सकते हैं. सेहत ठीक रहेगी, यदि आज यात्रा की योजना है तो भोजन हल्का और सुपाच्य करें और बाहर के भोजन से परहेज करें.

कर्क राशि :-

मीडिया जगत से जुड़े लोगों सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करने से बचना है. किसी कर्मचारी के गैर जिम्मेदार कार्य की वजह से आर्थिक नुकसान का वहन करना पड़ सकता है. यदि आज आपका कोई खास दिन है, तो पार्टनर की ओर से आश्चर्यचकित करने वाला सरप्राइज मिल सकता है. घर में मरम्मत से जुड़े कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई मत बरतें, यदि आपने कार्यों में देरी की तो खर्चें और बढ़ सकते हैं. आज मन की बात किसी करीबी सदस्य के साथ साझा करते हुए नजर आ सकते हैं. ओबेसिटी की समस्या पर गंभीरता से विचार करें, सेहत को देखते हुए कुछ एक्सरसाइज करना शुरू कर दें.

सिंह राशि :-

एक साथ आपको कई तरह की जिम्मेदारी लेने से बचना है. आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए मोटिवेशनल स्पीच सुनने के साथ ही आपको इष्ट का ध्यान भी करना है. लेनदारों को रिमाइंड कराना शुरू करें क्योंकि रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग सुबह के समय कुछ देर अध्ययन जरुर करें, इस समय याद किया गया पाठ लंबे समय तक आपको याद रहेगा. किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें. रिश्ते के मामले में सब्र करें, जल्दबाजी आपकी छवि को खराब कर सकती है. गले में खराश, खांसी जुकाम के साथ हल्का फुल्का बुखार भी महसूस कर सकते हैं.

कन्या राशि :-

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आज का दिन नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ दिन की शुरुआत करने की सलाह दे रहा है. मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने का मौका मिल सकता है, जहां आप सबकी प्रशंसा बटोरने वाले हैं. कारोबार में किसी भी तरह का जोखिम लेना आज के दिन ठीक नहीं है. अपने पार्टनर की केयर करें, यदि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आज आप घर पर रहकर उनकी सेवा करें. घरेलू कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी, आगे बढ़कर किचन की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. बहुत अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन से परहेज करना है, खासतौर से जिन लोगों को पाइल्स की समस्या है.

तुला राशि :-

जिन लोगों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, उन्हें कार्यस्थल से पुनः बुलावा आ सकता है. कारोबार से जुड़ी किसी पुरानी समस्या का समाधान मिलने की संभावना है. परिवार में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपसी राय मांगी जा सकती है. महिलाओं के लिए आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है, घर के साथ बाहर के काम भी संभालने पड़ सकते हैं. पीठ और कमर दर्द से जुड़ी समस्या आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है, इसलिए लेटने बैठने का तरीका सही रखें.

वृश्चिक राशि :-

कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटाने का प्रयास करें क्योंकि किसी जरुरी कार्यों के चलते आपको अवकाश लेना पड़ सकता है. जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उनके हाथ को अच्छी डील लगने की संभावना है. युवाओं को कानूनी कार्यवाही से दूर रहना है, अन्य के विवादित मामले से भी खुद को दूर रखें. ग्रहीय स्थिति ठीक है, घर में शहनाई गूंज सकती है यदि कोई विवाह योग्य व्यक्ति है तो उसका रिश्ता तय हो सकता है. घर से दूर रहे लोग छुट्टी लेकर घर जाने की योजना बना सकते हैं. लगातार एक ही पोजिशन में बैठकर काम करने से बचना है, सर्वाइकल और कमर दर्द दोनों ही समस्या से परेशान हो सकते हैं.

धनु राशि :-

नौकरीपेशा लोगों को वेतन से ज्यादा ज्ञान पर फोकस करना है, अभी आपको ऐसे कार्यस्थल का चुनाव करना है जहां आपको काम के साथ आपको कुछ सीखने को भी मिले. स्थान परिवर्तन आपके मूडकी को ठीक करने का काम करेगा, दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. बूड़े बुजुर्गों की रोक टोक से कुछ परेशान हो सकते हैं. आज संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. संतान की सफलता खुशियों को चार चांद लगाने का काम करेगी. गरिष्ठ भोजन का सेवन कम करें और पानी का सेवन अधिक करें.

मकर राशि :-

आज करियर को लेकर मूड स्विंग्स की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य रखें, शाम के बाद से मेहनत का फल मिलेगा और मूड भी ठीक होगा. पैसे के मामले में दिन अच्छा रहेगा, अच्छा सौदा हाथ लगने की संभावना है. पार्टनर का साथ भावनात्मक रुप से सुकून देगा. किसी पुराने व्यक्ति से बात करने की पहल कर सकते हैं. बहुत अधिक देर किसी एक बात को लेकर न बैठे रहें, खासतौर पर जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है. चिंता तनाव से खुद को जितना ज्यादा दूर रखेंगे, सेहत उतनी ही ठीक रहेगी.

कुम्भ राशि :-

करियर से जुड़ा कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होने की आशंका है, यदि कहीं नौकरी आदि के लिए अप्लाई किया था, तो असंतोषजनक परिणाम मिलने की संभावना ज्यादा है. जिन लोगों के कंधों पर पैतृक कारोबार को संभालने की जिम्मेदारी है, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. अपेक्षाओं को ठेस पहुंचने की आशंका है, कुछ अपने विरोधी बनकर आपके सामने खड़े हो सकते हैं. पारिवारिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी, यदि आप घर के मुखिया है तो खर्चों और आमदनी को लेकर कुछ परेशान दिखेंगे. किसी बीमार व्यक्ति की देखरेख में समय देना पड़ सकता है. सेहत आज के दिन ठीक रहेगी, पेंडिंग कार्यों को पूरा करने में आज आप सक्षम होंगे

मीन राशि :-

एक समय पर एक कार्य करें क्योंकि कार्यों की अधिकता की चलते कार्यों में गलती की गुंजाइश अधिक होगी. छोटी-छोटी गलती को लेकर कर्मचारियों पर भड़कने की जरुरत नहीं है.पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी, एक दूसरे को समय देंगे और सपोर्ट भी करेंगे. जिन लोगों की परीक्षाएं चल रही है, उनके लिए दिन शुभ है. परीक्षा के लिए निकलने से पहले घर के बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करके जाएं. बड़े भाई के साथ किसी बात को लेकर बहस होने की आशंका है. चोट पर चोट लगने की आशंका है, इसलिए जरूरी एहतियात बरतते हुए सारे कार्य करें, जिससे आप सुरक्षित रहें.

================================================================

मेरा और आपका सुविचार
आज को संभाल लेना ही भविष्य निर्माण करना है।

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!