ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा
आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 20 दिसंबर 2025
वार :- शनिवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- दक्षिणायन
ऋतु :- हेमंत
मास:- पौष
पक्ष :- शुक्ल
तिथि:- प्रतिपदा
नक्षत्र :- मूल
योग :- गन्ड
करण :- किस्तुघ्न
सूर्यराशि :- धनु
चंद्रराशि :- धनु
दिशाशूल :- पूर्व
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 07:05am
सूर्यास्त :- 05:45pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
09:55am से 11:15am तक
अभिजित मुहूर्त :-
12:15pm से 12:55pm तक
➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- शनिवार
अधिदेव :- ब्रह्मा
मंत्र :-
- ।। ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः ।।
- यदि शनि फलादेश के हिसाब से किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो शनि का दान किसी वृद्ध मजदूर को शनिवार को करना चाहिए ।
दान :-
- काले वस्त्र , उरद , कला तिल , लोहे की सामग्री , जूते , काला छाता ।
उपाय :-
- शनिवार को संध्याकाल में पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं, शिवलिंग पर काला तिल एवं जल चढ़ाएं तथा मोर पंख पूजा स्थान में रखें । शनिवार को रोटी काले कुत्ते या काली गाय या कौए को खिलाएं । शराब का सेवन ना करें । शनिवार को करणीय कार्य :-
- द्रव्य संग्रह, मकान का शिलान्यास, भूमि पूजन आदि स्थिर कार्य हेतु श्रेष्ठ है।
वार संज्ञा :
- दारुण व तीक्ष्ण संज्ञा दी गई है अर्थात् की शनिवार को कड़ा, कठोर माना गाय है
घात वार :- - दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें
वार:- शनिवार
राशि :- सिंह, वृष
अशुभ फल नाशक पदार्थ :-
- उड़द अथवा तेल से बनी वस्तु या काले तिल
- अगर किसी जातक के लिए शनि अशुभ हो तो वह जातक अथवा दान व सेवन कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी
➖➖➖➖➖➖➖
राशिफल
राशिफल
मेष राशि :-
आज आपके मन के अंदर किसी बात को लेकर असुरक्षा का भय रहेगा, घर परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, इस समय आपको अपने काम पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें, बिजनेस में बड़ा निवेश का प्लान बना सकते हैं, अचानक कोई बड़ा खर्च आ सकता है, इस समय आपकी मेहनत ही आपकी सफलता की चाबी है, दूसरे लोगों पर भरोसा आपको नुकसान मिल सकता है, शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, नौकरी की समस्या दूर होगी।
वृषभ राशि :-
इस समय आपको अपने आप पर और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, लोगों की बातों पर ना आकर आप खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़े, भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, रुके हुए कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे, ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, घर परिवार की तरफ से नई जिम्मेदारी मिल सकती है, आर्थिक तंगी की समस्या समाप्त होगी, नई योजनाओं पर कार्य शुरू करने का विचार कर सकते हैं, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
मिथुन राशि :-
इसमें आपको अपने जीवन में दोबारा सोचने की आवश्यकता है, इस समय परिस्थितियों आपके अनुकूल रहेगी, जीवन में कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, घर परिवार का सहयोग मिलेगा, भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे, दोस्तों से सहयोग लेना पड़ सकता है, पैसे से जुड़ी समस्या समाप्त होगी, कुछ नए प्रोजेक्ट आपको मिल सकते हैं, बड़ा निवेश करने का प्लान बना सकते हैं, कारोबार में रुका हुआ पैसा मिलने की पूरी संभावना है, कपल्स के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है।
कर्क राशि :-
आज आप नई ऊर्जा और नई सोच के साथ दिन की शुरुआत करेंगे, कार्यों के लेकर आपकी राय स्पष्ट रहेगी, घर परिवार के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा कर सकते हैं, गलतफहमी की वजह से आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, किसी भी व्यक्ति के साथ लड़ाई झगड़े से दूरी बनाकर रखें, अचानक लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, धार्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, पुरानी समस्याएं समाप्त होगी, आज कुछ नया करने का ट्राई कर सकते हैं।
सिंह राशि :-
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा, पुरानी समस्याओं से बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे, आज आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है, मन प्रसन्न रहेगा घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, पैसे से जुड़ी समस्याएं समाप्त होगी, आज आप अपने जीवन में कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, पति-पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे रहेंगे, घर में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे।
कन्या राशि :-
आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, आज आपके घर परिवार या रिश्तेदारों की तरफ से अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है, आज आप अपने बिजनेस में बड़ा निवेश कर सकते हैं, लंबी अवधि पर निवेश पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है, बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान रहेंगे, विदेश बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आज आपको कुछ नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं, नौकरी में आपको नया ऑफर मिलेंगे, रिश्तो को समझने में आज आप सक्षम रहेंगे।
तुला राशि :-
आज आपकी कोई बड़ी समस्या हल हो सकती है, पिछले कुछ समय से चल रहे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, लोगों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, अनजान लोगों पर भरोसा नुकसान दे सकता है, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, घर परिवार की तरफ से नई जिम्मेदारी मिल सकती है, आज आप अपने जीवन पर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं, दोस्तों के साथ बैठकर कुछ नया करने का प्रयास करेंगे, घर परिवार के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं।
वृश्चिक राशि :-
आज के दिन आपको कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, घर संपत्ति खरीदने का प्लान कर सकते हैं, भाई बहन के बीच रिश्ते अच्छे रहेंगे, माता-पिता या मित्रों से सहयोग लेना पड़ सकता है, रुके हुए कार्यों में तेजी लाने का पूरा प्रयास करेंगे, ऑफिस कार्यों में काम का बोझ रहेगा, कुछ पुरानी समस्याएं आपको परेशान कर सकते हैं, स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे, पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
धनु राशि :-
आज आप घर परिवार के साथ बैठकर पुरानी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, जमीन प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में आपको अच्छी खबर मिलेगी, आज आप अपने दिल की बात सुनने का प्रयास करेंगे, आर्थिक मामले में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है, आज आप आत्मविश्वास से कमजोर नजर आएंगे, कारोबार के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, पैसे से जुड़ी समस्याएं समाप्त होगी, इनकम के नए स्रोत बनेंगे, अचानक कहीं से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।
मकर राशि :-
आज परिस्थितियों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, अचानक आपको कहीं से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, ऑफिस में प्रमोशन का योग बन रहा है, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, अचानक विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है, माता-पिता के सहयोग से अधूरे सपने पूरे होंगे, आज कुछ बड़ा करने का प्रयास करेंगे, आज के दिन आपके अधिकतर प्रयास सफल रहेंगे, ससुराल पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कुम्भ राशि :-
इस समय आपको पूरे अनुशासन के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, जीवन में कुछ बड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, इनकम के नए स्रोत बनाने पर आप कार्य शुरू कर सकते हैं, पार्टनरशिप में बिजनेस का ऑफर मिल सकता है, इस समय आपकी मेहनत ही सफलता की चाबी है, आने वाले समय में आपकी मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, कारोबार के लिए दिन अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, विवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा गुजरेगा।
मीन राशि :-
आज आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा, किसी से धोखा मिल सकता है, रुके हुए कार्यों से आपकी समस्या बढ़ेगी, काम का बोझ अधिक रहेगा, पैसे से जुड़ी कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है, आज आपको कोई गंभीर बीमारी परेशान कर सकती है, कारोबार के लिए दिन मिला-जुला रहेगा, अविवाहित लोगों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं, कारोबार के लिए तीन समान रहने वाला है।
================================================================
मेरा और आपका सुविचार
आज को संभाल लेना ही भविष्य निर्माण करना है।
ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा









Add Comment