SPORTS / HEALTH / YOGA / MEDITATION / SPIRITUAL / RELIGIOUS / HOROSCOPE / ASTROLOGY / NUMEROLOGY

आज का पंचांग और राशिफल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

TIN NETWORK

आज का पञ्चाङ्ग
➖➖➖➖➖➖➖
दिनांक:- 9 जनवरी 2026
वार :- शुक्रवार
विक्रम संवत् :- 2082
अयन:- उत्तरायण
ऋतु :- शिशिर
मास:- माघ
पक्ष :- कृष्ण
तिथि :- सप्तमी
नक्षत्र: – उत्तराफाल्गुनी:-08:04pm तक पश्चात:- हस्त
योग:- शोभन
करण :- विष्टि
सूर्यराशि :- धनु
चंद्रराशि :- कन्या
दिशाशूल :- पश्चिम
➖➖➖➖➖➖➖
सूर्योदय :- 7:25am
सूर्यास्त :- 05:45pm
➖➖➖➖➖➖➖
राहुकाल का समय
11:22pm से 12:45pm तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त :-
12:09pm से 01:05pm तक

ब्रह्म मुहूर्त:-
04:45am से 05:28am
➖➖➖➖➖➖
आज व्रत एवं त्यौहार
➖➖➖➖➖➖➖
वार विशेष
आज का वार :- शुक्रवार
अधिदेव :- इन्द्र देव

  • फलादेश के हिसाब से शुक्र कमजोर हो तो हीरा या ओपल चांदी में शुक्रवार को धारण करना चाहिए जब तक रत्न धारण नहीं कर सकते है तब तक शरपुंखा या गूलर की जड़ धारण कर सकते हैं । मंत्र जाप कर सकते हैं । मंत्र :-
  • ।।ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः ।।
  • यदि फलादेश के हिसाब से शुक्र ग्रह किसी प्रकार की परेशानी दे रहा हो तो इससे संबंधित दान किसी ब्राह्मण, पुरोहित, मंदिर या गुरु को करना चाहिए ।

दान :-

  • चांदी , दूध , दही , घी , इत्र , चावल , मिश्री , सफेद मिठाई , सफेद चंदन , रेशमी सफेद वस्त्र

उपाय :-

  • गाय को रोटी खिलाएं एवं गाय की सेवा करें , आटा एवं शक्कर चीटियों को डालें । शुक्रवार को करणीय कार्य :-
  • नवीन वस्त्र एवं आभूषण को धारण करना, सोभाग्यवृधन कार्य करना, चलचित्र शूटिंग कार्य व यात्रा जाने हेतु श्रेष्ठ है।

वार संज्ञा :

  • शुक्रवार को मृदु संज्ञा दी गई है अर्थात की शुक्र ग्रह एक कोमल व साज सजा वाला ग्रह है तो उसी के अनुरूप इस वार को कार्य किया जाता है

घात वार :-

  • दी गई राशि राशि वालो के लिए वार अशुभ होता है इन वार में वह जातक यथासंभव यात्रा का त्याग करें

वार:- शुक्रवार
राशि :- वृश्चिक, धनु, मीन

अशुभ फल नाशक पदार्थ :-

  • अगर किसी जातक के लिए शुक्रवारअशुभ हो तो वह जातक शुद्ध घी अथवा कच्चा दूध का दान व सेवन कर सकता है जिससे की अशुभता नाश होगी ➖➖➖➖➖➖➖
    राशिफल
    मेष राशि :-

मेष राशि वालों के दिन अच्छा और सुखद बना रहेगा. आर्थिक मामलों में आपको फायदा मिलेगा. व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने के योग है. आपके जोश और उत्साह में वृद्धि होगी. जो लो विदेशों में काम करते हैं उनके लिए कुछ नए तरह के अवसर आ सकते हैं. लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा. आपको आज अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आज के दिन घर पर किसी तरह का धार्मिक और मांगलिक काम होगा जिससे घर के सभी सदस्यों और रिश्तेदारों का जमावड़ा रहेगा.

वृषभ राशि :-

वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कामयाबी से भरा हुआ होगा. आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. आपको भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आज के दिन आपका विपरीत लिंग की तरफ आकर्षण बढ़ेगा. शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. इसके अलावा जो लोग सरकारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए दिन बहुत ही अच्छा और शानदार रहेगा. जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज मिल सकता है. आपकी सेहत में आपको विशेष ध्यान रखना होगा.

मिथुन राशि :-

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कुछ परेशानियों से मुकाबला करने में बीतेगा. धन हानि की संभावना है ऐसे में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. बेवजह किसी को उधार धन देने से आपको बचना होगा. संतान की तरफ आपको कोई खुशी सुनने को मिल सकती है. धर्म-कर्म में आपकी रुचि रहेगी. जो लोग नौकरी में आज उनको कुछ नए तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. पिता की तरफ से कोई उपहार आपको मिलेगा जिससे आपके रिश्तों में गर्माहट दिखेगी. प्रेम जीवन में आज रोमांस के बेहतरीन पल आपको मिलेंगे.

कर्क राशि :-

कर्क राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आपकी आय में वृद्धि होगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन आपके सामने कुछ पुरानी समस्या आ सकती है. कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर संबंध स्थापित होगा. घर-परिवार में किसी मसले को लेकर आपकी बातचीत हो सकती है. लेकिन आपको आज के दिन किसी भी तरह का फैसला भावकुता में लेने से बचना होगा. आपको कानूनी प्रक्रियाओं का अच्छे ढ़ंग से पालन करना होगा. सेहत के मामले में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी. धार्मिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

सिंह राशि :-

सिंह राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा और कोई बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने वाला होगा. आज के दिन आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है जिसका आपको बेहतर ढ़ंग से फायदा उठाना होगा. आपका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है जिसके कारण कई दूसरे काम भी बनेंगे. आय के साधनों में इजाफा होगा. लेकिन आज आपको जहां एक तरफ से धन लाभ होगा तो वहीं दूसरी तरफ आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. आपको किसी भी तरह के भावकुता में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा. आपको कानूनी प्रक्रियाओं का अच्छी तरह से पालन करना होगा. जो किसी भी तरह भूमि या मकान की खरीद-फरोख्त के पेशे से जुड़े हुए हैं उनको अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है.

कन्या राशि :-

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन लाभ से भरा हुआ होगा. लेकिन इसके साथ आपको मानसिक तनाव और बिना मतलब के खर्चों का सामना भी करना होगा. जो लोग किसी तरह के बिजनेस से जुड़े हुए हैं उनको आज अच्छा आर्थिक लाभ मिल सकता है. आप चुनौतियों से डटकर सामना करने में कामयाब होंगे. जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आज वैवाहिक जीवन में रोमांस का भरपूर लाभ मिलेगा. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. जिन लोगों का कोई धन फंसा हुआ था वह आज वापस मिल सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बेहतरीन अवसर मिलने में कामयाबी मिलेगी. धर्म-कर्म में आपकी रुचि बनेगी रहेगी.

तुला राशि :-

तुला राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन लाभकारी रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आपको आर्थिक योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा. जिन लोगों का कहीं कोई धन फंसा हुआ था वह आज के दिन वापस मिल सकता है. जो लोग विवाह के योग्य है उनको कई विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. आज के दिन आपकी सेहत पिछले दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगी. भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी. आपको वाहन का सुख मिलेगा और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

वृश्चिक राशि :-

वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन एक साथ कई तरह के अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आपको ससुराल पक्ष की तरफ से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है. पैतृक संपत्ति में कुछ हिस्सेदारी मिलने से आपकी संपत्ति में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन आपको कामकाज में सतर्कता बरतनी होगी नहीं तो कोई जानकार आपको गलत सलाह दे सकता है. आज के दिन आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. काम का बोझ पहले के मुकाबले ज्यादा रहेगा. लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी. आपकी कुछ चिंताएं कम होंगी और मानसिक तनाव दूर होगा.

धनु राशि :-

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन कमाई और करियर में बेहतरीन अवसर मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और धर्म-कर्म के कामों में आपकी विशेष रुचि होगी. आपको एक साथ कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. मुश्किल कामों आप बहुत ही आसानी से हल करने में कामयाब होंगे. सेहत के नजरिए से दिन बहुत ही अनुकूल रहेगा. जो लोग सरकारी क्षेत्रों में हैं उनको आज के दिन कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है. भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा जिससे आपके कुछ बिगड़े काम आसानी के साथ पूरे होंगे.

मकर राशि :-

मकर राशि वालों को आज के दिन कुछ उलझनों और तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग नौकरी में बदलाव के बारे सोच रहे हैं उनको बेहतर अवसर मिल सकते हैं. आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा. धन की प्राप्ति और कुछ पुराने अधूरे काम पूरे होने से आपको खुशी होगी. वैवाहिक जीवन में आज के दिन सुख और आनंद की प्राप्ति होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. आज के दिन आपको फंसा हुआ वापस मिल सकता है. मित्रों और सगे-संबंधियों का भरपूर साथ आपको आज के दिन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.

कुम्भ राशि :-

कुंभ राशि वालों को आज अपने पारिवारिक जीवन और कार्यक्षेत्र में बेहतर तालमेल बनाकर चलना होगा. दूसरों पर ज्यादा भरोसा करने से आपको बचना होगा. छात्रों का मन पढ़ाई से विचलित हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी बातों में आपको किसी भी तरह की लापरवाही करने से बचना होगा. धन के निवेश के मामले में आपको धैर्य रखना होग नहीं गलत जगह पर आपका निवेश हो सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन एक साथ कई जगहों से नौकरी के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. जो लोग किसी तरह का बिजनेस करते हैं उनको आज के दिन जोखिम लेने से बचना होगा. लव लाइव के मामलों में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.

मीन राशि :-

मीन राशि वालों के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और सहयोगियों से बेहतर सहयोग मिलेगा. जल्दबाजी में किसी भी तरह के निवेश संबंधी मामलों में आपको बचकर रहना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपको बेहतर अवसर मिलेगा. आज के दिन आपको अपने लेन-देन के मामलों में थोड़ा संभलकर रहना होगा साथ ही क्रोथ और वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. सेहत के लिहाज से आपको आज के दिन किसी भी छोटी परेशानी को नजरअंदाज नहीं करना है.

================================================================

मेरा और आपका सुविचार
अपने धर्म और कर्म की चिंता करना ही सत्कर्म है

ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!