राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर विविध सत्रों का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारियों अंजू सांगवा व सुनीता बिश्नोई और स्वयं सेविकाओं ने मिलकर एनएसएस के गीत से दिन की शुरुआत की तत्पश्चात प्रभात फेरी के साथ महाविद्यालय के आस-पास के स्थानों पर जाकर जन-जागरूकता के नारे लगाए।
आज के प्रथम सत्र में प्रशिक्षक सोनिका सेन के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद छात्रों ने नाश्ता किया। दूसरे सत्र में आज की प्रथम मुख्य वक्ता सोनिका सेन द्वारा ‘महिलाओं के लिए आत्मरक्षा:- गतिविधियां और तकनीकें’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय वक्ता श्री शक्ति सिंह राजपुरोहित ने ‘भारत में किशोरियों में आत्मसुरक्षा और रक्षा के प्रति जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। तीसरे सत्र में ‘भारतीय संस्कृति के प्रतिनिधि परिधान’ विषय पर साड़ी पहनो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अंतर्गत छात्राओं ने रंग-बिरंगी साड़ियाँ पहन कर रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रन फॉर विकसित राजस्थान के तहत छात्राओं ने दौड़ प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। इसके बाद छात्राओं ने भोजन ग्रहण किया।
चतुर्थ सत्र में स्वयं सेविकाएँ और कार्यक्रम अधिकारी मिल कर कच्ची बस्तियों में गए जहाँ उन्होंने घर-घर जाकर बच्चों को अल्बैंडाजोल की गोलियां बांटी तथा बस्तीवासियों को शिक्षा का अधिकार की जानकारी और आवश्यकता बताते हुए अपने बच्चों को अवश्यंभावी रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तृतीय व चतुर्थ के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन












Add Comment