
जयपुर। श्री सिद्धा महिला समूह सेवा भारती,जयपुर पुर की महिलाओं ने आज मिलकर तीज कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ होटल क्लिक में बनाया। सभी महिलाओं ने सुंदर, आकर्षक लहरिया परिधान धारण किए। प्रिया खन्ना ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया एवं इस मौके पर भी ये महिलायें समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को नहीं भूली और एक सुंदर परिचर्चा सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु हुई। जिसमें सुश्री नील गर्ग ने मुख्य वक्ता के तौर पर सभी को समाज के प्रति सकारात्मक कार्य करने हेतु बधाई देते हुए, बच्चों को ट्रैफिक रूल एवं दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यशालाएं चलाने का आग्रह किया साथ ही मुख्य अतिथि डॉ राजवीर आर्य ने सभी को, समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए कार्य करने की सराहना की एवं हर तरह से इस कार्य हेतु मदद करने का प्रस्ताव रखा,लिनेस से स्वग्राही ने भी अपने विचार रखे। इसके उपरांत सुदेश जौली ने सभी को लहरिया दुपट्टे देकर सम्मानित किया, फिर कुछ मनोरंजक कार्यक्रम प्रारंभ हुए जिसमें डॉ दिव्या ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया तथा हाउजी खिलाई जिसमें सभी ने खूब आनंद लिया। दूसरे दौर में मुस्कान ने आकर्षक खेल खिलाए जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा गाने की एक-एक पंक्ति पर एक्शन करते हुए रील हेतु नृत्य प्रस्तुत करवाया । सभी जीतने वालों को पारितोषिक दिया गया आखिर में समूह कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश कालरा ने सभी को आगे आकर समाज के कार्य करने हेतु सहयोग करने का आह्वान किया एवं सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में प्रो. अमला, प्रो. कुमुद, से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन कुलहार शशि , दुर्गेश एवं संतोष बम ,संतोष मियां, राधिका, कमल कविता, मंजू ,अंजुला, माधुरी सरिता, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहीं।
Add Comment