EDUCATION

शिक्षा विभाग में डेपुटेशन का दौर:दो अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय में लगाया, तबादलों की सुगबुगाहट शुरू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शिक्षा विभाग में डेपुटेशन का दौर:दो अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय में लगाया, तबादलों की सुगबुगाहट शुरू

शिक्षा विभाग में इन दिनों आला अधिकारियों के फेरबदल का दौर चल रहा है। पिछले दिनों जहां उदयपुर सहित कुछ जिलों में आला अधिकारियों को बदल दिया गया, वहीं अब शिक्षा निदेशालय में भी सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों के पद भरे जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में राज्य में प्रिंसिपल सहित अन्य पदों पर ट्रांसफर का दौर भी शुरू हो जाए।

शुक्रवार काे संयुक्त शासन सचिव मनीष गोयल ने एक आदेश जारी कर दो अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजा है। ये आदेश कार्य व्यवस्था के तहत हुए हैं, तबादले नहीं है। ऐसे में आगामी आदेश तक बज्जू के सीबीईओ डॉ. रामगोपाल शर्मा और बालोतरा के गिडा के सीबीईओ किशनदान चारण को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लगाया है। किशनदान चारण पहले भी निदेशालय में रह चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव एक बार फिर निदेशालय के काम आएगा। इससे पहले शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दस से ज्यादा शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। जिसमें उदयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं। आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों को शिक्षा निदेशालय में लाया जा सकता है। कई अधिकारी इसके लिए प्रयास भी कर रहे हैं।

प्रिंसिपल तबादले भी होंगे

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अब राज्यभर में प्रिंसिपल के ट्रांसफर की तैयारी में भी है। तबादले विधानसभा उपचुनाव से पहले होंगे या फिर बाद में? इस पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि उप चुनाव से पहले ही ट्रांसफर की एक दौर चल सकता है। प्रिंसिपल के साथ ही लेक्चरर के तबादले भी होने की उम्मीद है। चूंकि सेशन शुरू हाे चुका है,ऐसे में सीमित संख्या में ट्रांसफर की उम्मीद है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!