हिंदी क्लब ऑफ ईलिनाए ने नवरंग कार्यक्रम के अंतर्गत मुंशी प्रेमचंद की कृतियों पर विशेष चर्चा आयोजित की
हिंदी क्लब ऑफ ईलिनाए, जो 2010 से विदेश में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, ने इस वर्ष से अपने नए कार्यक्रम ‘नवरंग’ की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत हर माह के दूसरे और चौथे रविवार को क्लब के फेसबुक पेज पर एक विशेष सत्र प्रसारित किया जाता है।
पिछले रविवार को आयोजित ‘नवरंग’ कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक विशेष सत्र हुआ। कार्यक्रम का संचालन हिंदी क्लब की सांस्कृतिक सचिव डॉ. निशा पंड्या ने किया, और इस सत्र की मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी, योग शिक्षिका और महिला काव्य मंच की विदेश अध्यक्ष डॉ. कमला सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस चर्चा में, प्रेमचंद जी के साहित्यिक योगदान, उनके जीवन संघर्ष, और उनकी रचनाओं की सामाजिक प्रासंगिकता पर गहराई से विचार-विमर्श हुआ। डॉ. कमला सिंह ने प्रेमचंद की कहानियों और उपन्यासों के यथार्थवाद को दर्शाते हुए बताया कि उनकी रचनाएँ न केवल अपने समय की सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को उजागर करती हैं, बल्कि आज भी साहित्यिक दुनिया में अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने प्रेमचंद जी के सृजनात्मक संसार को जानने में गहरी रुचि दिखाई और उनके साहित्यिक योगदान के महत्व को समझा। प्रेमचंद की कृतियों ने न केवल साहित्यिक धरोहर को समृद्ध किया, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की नींव भी रखी है।
भविष्य में भी हिंदी क्लब ऑफ ईलिनाए इसी प्रकार के ज्ञानवर्धन और भाषा से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करता रहेगा। क्लब आशा करता है कि सभी हिंदी प्रेमी इस यात्रा में उनके साथ जुड़ेंगे और फेसबुक पर जुड़े रहकर समर्थन प्रदान करेंगे।
Add Comment