ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

सड़क हादसे में दो की मौत:देर रात सेरुणा से आगे बस, थार और ट्रक के बीच टक्कर में दो की मौत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सड़क हादसे में दो की मौत:देर रात सेरुणा से आगे बस, थार और ट्रक के बीच टक्कर में दो की मौत

बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर देर रात सड़क हादसा हो गया। इसमें दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सेरुणा से थोड़ा आगे डूंगरगढ़ की तरफ झंझेऊ गांव के पास हुआ है।

पुलिस के अनुसार देर रात करीब दस बजे नेशनल हाइवे पर शेरुणा से निकलते ही झंझेऊ की ओर तीन वाहन आपसे में टकरा गए। दुर्घटना में एक ट्रक, बस व थार गाड़ी टकराए जिसमें थार सवार एक की मौके पर मौत हो गई। दो जने गम्भीर घायल हुए। घायलों को बीकानेर लाया गया, जिसमें एक की और मौत हो गई। एक अन्य को पीबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज चल रहा है।

बस बीकानेर से रवाना होकर जयपुर की ओर जा रही थी और ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। तभी बस सामने आ रही थार गाड़ी से आमने सामने जा भिड़ी। बस पास चल रहे ट्रक से भी टकराई। थार गाड़ी चकनाचूर हो गयी और बस भी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकराने से जोरदार आवाज हुई जिससे बस में घबराए यात्रियों में चीख पुकार मच गयी।

शेरुणा थाने के थानाधिकारी पवन कुमार, मुंशी फतेहसिंह सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा व पुलिस ने थार में सवार तीनों को बाहर निकाला। दो गम्भीर घायलों को 108 से बीकानेर भेज दिया गया व एक मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। हाइवे पेट्रोलिंग टीम व लखासर टोल टीम भी मौके पर पहुंची व बचाव कार्य में जुटे रहें। हाइवे से वाहनों को हटा कर टीम ने रास्ता क्लियर करवाया। एक बस सवार भी चोटिल हुआ व शेष यात्रियों में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा व दूसरी बसों व साधनों से यात्री जयपुर व बीकानेर गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!