ओगणा में वन्यजीव संरक्षण चेतना रथ की यात्रा आयोजित
3 अक्टूबर, ओगणा: उपवन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर एवं फॉस्टर संस्थान ईन्टाली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय वन्यजीव संरक्षण चेतना रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास एवं राजकीय अंबेडकर छात्रावास ओगणा में कार्यशाला एवं संकल्प कार्यक्रम के रूप में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एवं मुख्य वक्ता डॉ. ललित नारायण आमेटा ने इस अवसर पर बताया कि वन्यजीव चेतना रथ का उद्देश्य वन्यजीवों के आवासों की सुरक्षा करना और उनकी आबादी को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि मानव गतिविधियों के कारण वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों में छेड़छाड़ हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप वे मानव आबादी क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित छात्रों से अपील की कि वे प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच लक्ष्मी लाल गमेती और क्षेत्रीय वन अधिकारी महेंद्र प्रसाद मसार तथा डॉ. कोमल कुमारी पूर्बिया मौजूद रहे। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने वन्यजीवों के प्राकृतिक आवासों में बदलाव और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला, तथा बताया कि यह मानव जीवन के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति संकल्प लिया और कार्यशाला में भाग लिया। डॉ. कोमल कुमारी पूर्बिया को उनके श्रेष्ठ साहित्य लेखन के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर सम्मान’ से भी नवाजा गया, जिससे स्थानीय समुदाय में उनकी योगदान की सराहना की गई।
चेतना रथ यात्रा ने ओगणा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और मोहल्लों में वन्यजीवों के संरक्षण और मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व के महत्व पर जोर देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इस दौरान उपस्थित वनरक्षक राकेश गदात, लखनाराम गमेती और प्रभु लाल गमेती ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
इस यात्रा का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में प्रेरित करना और वन्यजीवों के साथ सुरक्षित सह-अस्तित्व का संदेश देना था, जो सभी उपस्थित लोगों ने संजीदगी से लिया।
Add Comment