महिलाओं हेतु रोजगार को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय प्रदर्शनी “रमणीय” बीकानेर में प्रारंभ
बीकानेर। महिलाओं को रोजगार प्रदान कराने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रदर्शनी रमणीय बीकानेर में आज से प्रारंभ हुई ।
एग्जीबिशन की संचालिका तेजस्विनी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत महिलाओं को रोजगार प्रदान कराने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी प्रारंभ की गई है। जिसमें महिलाओं के हाथ से बने सामान , डेकोरेटिव आइटम्स पेंटिंग्स इत्यादि भी स्टॉल पर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हेतु ग्रामीण महिलाओं, बीकानेर की स्थानीय महिलाओं तथा आवा की महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं । इसमें आर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की आवा को भी बिना कोई शुल्क लिए स्टॉल उपलब्ध करवाई गई है। उनके द्वारा इसमें पेंटिंग्स, डेकोरेटिव आइटम सहित अन्य सामान उपलब्ध है। उनकी सहयोगी भूमिका राणावत ने बताया कि इससे पूर्व वे जोधपुर में इस प्रकार के नवाचार को कर चुकी है तथा यह पूरी तरह से सफल रही हैं। इस अवसर पर आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की प्रतिनिधि नीरू ने बताया कि आवा द्वारा सैनिक परिवारों की महिलाओं हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं । ताकि उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके तथा अपने परिवार और स्वयं अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकें।

Add Comment