B.ED स्टूडेंट ने पंखे से लटककर दी जान:किराए के मकान में रहती थी, कुछ दिन पहले प्रेमी ने किया था सुसाइड
सवाई माधोपुर
कागजी कार्रवाई करती पुलिस।
किराए के मकान में रह रही B.ED स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर लटकी मिली। युवती डूंगरपुर ही रहने वाली है। हादसे की जानकारी पर परिजन पहुंचे।
हादसा सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र में हुआ। गणेश नगर B में रामावतार शर्मा के मकान में मनीषा पुत्री देवीलाल गमेती किराए पर रहती थी। उसने बुधवार को सुसाइड कर लिया। मानटाउन थाना पुलिस की सूचना पर स्टूडेंट के परिजन डूंगरपुर से पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है ।
B.ED स्टूडेंट मनीषा डूंगरपुर की रहने वाली थी।
कुछ दिन पहले प्रेमी ने किया था सुसाइड
मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि B.ED स्टूडेंट मनीषा मूल रूप से डूंगरपुर की रहने वाली थी। सवाई माधोपुर के ठाकुर मदन सिंह कॉलेज से B.ED कर रही थी। कुछ दिन पहले मृतका के प्रेमी ने भी सुसाइड कर लिया था। इससे मनीषा मानसिक अवसाद में थी और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
Add Comment