
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार रेंजर्स ने गिरफ्तार कर सौंपा पुलिस को, गत 24 अक्टूबर को भूलवश सीमा पार कर पहुंचा था पाकिस्तान, युवक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट देकर भी पाकिस्तान जाने का जताया अंदेशा, लेकिन पाक रेंजर्स ने अभी तक फ्लैग मीटिंग में नहीं स्वीकारा, इस मामले को लेकर BSF की पाक रेंजर्स के साथ कई बार हो चुकी फ्लैग मीटिंग, परिजनों के अनुसार जानपालिया निवासी युवक साबिर मानसिक रूप से बीमार, पुलिस थाना सेड़वा में गुमशुदगी रिपोर्ट है दर्ज







Add Comment