बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर बीकानेर पहुंचे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी उनके साथ रहे। बीएसएफ हेलीपैड पर कांग्रेस नेताओं ने ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया स्वागत करने वालों में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, मंत्री गोविंद मेघवाल, मंत्री भंवर सिंह भाटी, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष, अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष, बीएसएफ कमांडेंट सतीश जी राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष वक्फ विकास परिषद राजस्थान के हाजी मोहम्मद सलीम सोढ़ा, यूथ कांग्रेस बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मकबूल हुसैन सोढा, वक्फ बोर्ड के मुश्ताक अली, साजिद सुलेमानी सदर मुस्लिम वक्फ बोर्ड बीकानेर के एडवोकेट असलम खान समेत कई नेता मौजूद रहे। बीकानेर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे में फिर से संशोधन हुआ है तथा अब अशोक गहलोत रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे तथा प्रशासन इसके लिए सभी तैयारी में जुट गया है।
Add Comment