बीकानेर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:उछलकर दूर जा गिरा, इलाज के दौरान दम तोड़ा
बीकानेर
बीकानेर के लूणकरणसर में कालू रोड पर बाइक व कार की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे का है। घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार रात करीब नौ बजे कालू रोड पर कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक सवार उछलकर काफी दूर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शी सन्नी जीनगर ने टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़ को फोन करके दुर्घटना की दी सूचना दी। टाइगर फोर्स टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को बताया। घायल को एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। कार कालू से लूणकरणसर की तरफ जा रही थी। मृतक युवक की पहचान संजय नाथ पुत्र पप्पू नाथ उम्र 20 वर्ष निवासी लूणकरणसर के रूप में की गई। घटना के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है।
लूणकरनसर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार सड़क हादसे होते हैं। एक दिन पहले ही यहां सड़क हादसे में तीन जने घायल हो गए थे। तीनों युवकों के जबड़े टूट गए थे। ये एक ही कार में सवार थे और कार पलटने से घायल हो गए।
Add Comment