DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

DPS स्कूल सहित 100 स्कूलों में बम होने की धमकी:रूस के सर्वर से भेजा गया ई-मेल; बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें पहुंचीं, स्कूलों को खाली कराया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम होने की धमकी:रूस के सर्वर से भेजा गया ई-मेल; बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें पहुंचीं, स्कूलों को खाली कराया

नई दिल्ली

स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बच्चों को घर भेज दिया गया है। - Dainik Bhaskar

स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बच्चों को घर भेज दिया गया है।

दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखा होने की धमकी भेजी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। यह ई-मेल रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजा गया है।

सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गई हैं। बम की तलाशी की जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

100 स्कूलों को भेजा मेल- DPS द्वारका, DPS वसंत कुंज, DPS नोएडा, DPS रोहिणी, ग्रीन वैली नजफगढ़, DAV पीतमपुरा, मदर मैरी स्कूल मयूर विहार, संस्कृति स्कूल, DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत के नाम सामने आए हैं। T.I.N की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेजा गया है।

गृह मंत्रालय- घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है। यह झूठी धमकी हो सकती है।

धमकी भरा ई-मेल

अब तक क्या एक्शन हुआ?
1. धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस कंट्रोल रूम्स को सूचना दी।
2. पुलिस की साइबर सेल ने मेल को ट्रैक करने के लिए टीमें लगाईं।
3. धमकी के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का लागू कर दिए गए हैं।
4. स्कूलों को खाली करा लिया गया है। बच्चों को घर भेज दिया गया है।
5. अभी तक टीमों को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
6. पुलिस और प्रशासन ने पेरेंट्स को परेशान नहीं होने की सलाह दी। बताया कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

मेल किसने कहां से भेजा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक पुलिस को शक है कि आईपी एड्रेस एक है। एक ही पैटर्न का मेल सभी स्कूलों को भेजा गया है। साइबर सेल के मुताबिक, सर्वर रूसी था।

तस्वीर दिल्ली के संस्कृति स्कूल की है। धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया।

तस्वीर दिल्ली के संस्कृति स्कूल की है। धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया।

तस्वीर दिल्ली के द्वारका पब्लिक स्कूल की है। यहां सुबह से ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौजूद है।

तस्वीर दिल्ली के द्वारका पब्लिक स्कूल की है। यहां सुबह से ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौजूद है।

तस्वीर नोएडा के पब्लिक स्कूल की है। बम की सूचना के बाद यहां बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

तस्वीर नोएडा के पब्लिक स्कूल की है। बम की सूचना के बाद यहां बच्चों की छुट्टी कर दी गई।

स्कूल बोले- हम रिस्क नहीं ले सकते थे, बच्चों को वापस भेजा
DPS नोएडा की प्रिंसिपल कामिनी ने बताया- हमें मेल मिला। हम जोखिम नहीं ले सकते थे। हमने पुलिस को सूचना दी। पेरेंट्स को भी जानकारी दी गई। जो स्टूडेंट्स स्कूल आए थे, उन्हें वापस भेज दिया गया। जो रास्ते में थे या नहीं आए, उन्हें में आने से मना कर दिया गया।

पेरेंट्स ने बताया- बस स्टॉप पर मैसेज आया, छुट्टी है
द्वारका डीपीएस में पढ़ने वाले स्टूडेंट के पिता बोले कि बस स्टॉप पर जब स्कूल बस आई तो हमें मैसेज मिला कि छुट्टी है। हमें शुरू में तो जानकारी नहीं थी, बाद में हमें पता चला बम की धमकी मिली है। पिछले साल भी डीपीएस मथुरा रोड में बम की धमकी मिली थी। बाद में ये झूठी धमकी निकली।

मयूर विहार के मदरमैरी स्कूल की स्टूडेंट के पेरेंट बोले- आज बेटी का पेपर था और हमें सुबह करीब साढ़े छह बजे फोन पर स्कूल बंद होने की सूचना दी गई। इसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया। हम चाहते हैं कि ये धमकी झूठी हो और बच्चों में डर ना बैठे।

दिल्ली और नोएडा पुलिस ने कहा- हमारी कोशिश, कोई घबराए ना
दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि पेरेंट्स घबराए नहीं। हमारी प्राथमिकता स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा है। हमने पेरेंट्स से बात भी की है।

नोएडा के ACP (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया- बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है। अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है।

दिल्ली में पिछले साल 4 स्कूलों को धमकी मिली थी
दिल्ली में पिछले साल चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 मई 2023 को दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसके पहले 12 मई 2023 को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह भी धमकी स्कूल के ई-मेल पर आई थी।

इसके बाद 25 अप्रैल 2023 को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में ई-मेल के जरिए बम रखने की सूचना मिली थी। 12 अप्रैल 2023 को दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को भी एक धमकी भरा ई-मेल मिला। ये सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!