डिग्गी में डूबने से भाई-बहन की मौत:खेत में खेलते-खेलते डिग्गी के पास पहुंचे, पैर फिसलने की आशंका
बीकानेर
डिग्गी में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों बच्चे डिग्गी के पास खेल रहे थे। अचानक पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गए। पानी में शव देखकर ग्रामीण और परिजन पहुंचे। हादसा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ का है।
बिग्गा गांव की रोही में बालाराम तावणियां के खेत में डिग्गी है। खेत में इंदपालसर गुसाईंसर निवासी काश्तकार मोटाराम नैण काश्त कर रहा है। उनका बेटा गोपीराम (13) और एक बेटी सुमन (11) खेत में खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक डिग्गी के पास चले गए। अचानक दोनों कैसे डिग्गी में गिरे? इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
एक को बचाने में दूसरा गिरा
माना जा रहा है कि एक पहले गिर गया और उसे बचाने के लिए दूसरा डिग्गी में उतरा। इसके बाद दोनों डूब गए। गांव के सरपंच जसवीर सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए है। बेनीसर से तैराक नंदू सिद्ध और राघव पारीक ने बिग्गा पहुंच कर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला गया। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
तिरपाल से स्लिप होने की संभावना
डिग्गी बनाते समय उसमें पानी रोकने के लिए तिरपाल लगाया जाता हे। इसी तिरपाल का कुछ हिस्सा डिग्गी से बाहर रहता है। आमतौर पर लोग इसी तिरपाल से फिसलकर डिग्गी के अंदर जा गिरते हैं। बाहर निकलने की कोशिश भी तिरपाल के कारण ही विफल होती है। डूबने वाला कितनी भी कोशिश कर लें, बाहर नहीं निकल पाता।
Add Comment