बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने एकबार फिर तस्करों के मंसूबों को किया नाकाम
बीकानेर। सोमवार को एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों ने तस्करों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया।
बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता खबर के आधार पर 140 वी वाहिनी के श्री बृजेश कुमार कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देशानुसार इंटेलिजेंस ब्रांच श्री महेश चंद जाट उप कमान्डेंट (सामान्य) के साथ इंस्पेक्टर ताराचंद यादव , इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, 140 वी वाहिनी के इंस्पेक्टर संजीव कुमार उप निरीक्षक ललित गंगोत्री और 12 अन्य कार्मिकों के साथ सीमा चौकी नेमीचंद के इलाके के अंतर्गत गांव 23 केडी में रात्रि एंबुश लगाया गया और तस्करो के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक भारतीय तस्कर को दबोचा । एंबुश के दौरान जवानों ने तस्करों की हरकत देखी तथा नजदीक आने पर एक तस्कर को पकड़ लिया ।आसपास के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की गई । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर ने बताया कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की खेप आनी थी अग्रिम कार्यवाही के लिए पकड़े गए तस्कर को पुलिस थाना रावला मंडी को सुपुर्द किया गया है।पकड़े गए तस्कर की पहचान हरदीप सिंह पुत्र श्री संता सिंह , उम्र – 21 , जाति – रायसिख ,गांव- दो बारूवाला पुलिस थाना – समेजा कोठी , तहसील – रायसिंह नगर,जिला – अनूपगढ़ के रूप में हुई है।
Add Comment