ट्रम्प के हमलावर को स्कूल में स्टार अवॉर्ड मिला था:पुराने दोस्त बोले- वह शांत और अलग-थलग रहता था, उसे स्कूलमेट चिढ़ाते थे
वॉशिंगटन
क्रूक्स की उम्र 20 साल थी। वह सितंबर 2003 में पैदा हुआ था। यह तस्वीरें उसके स्कूल की हैं।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रैली में फायरिंग करने वाले संदिग्ध आरोपी को सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने मौके पर ही मार गिराया था। उसकी पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है।
थॉमस ने इस हमले को अंजाम क्यों दिया इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों को कोई जवाब नहीं मिला है। हालांकि, बेथेल पार्क हाईस्कूल के उसके पुराने स्कूलमेट्स से उसके बारे में कई बातें पता चली हैं।
थॉमस 2022 में इस स्कूल से ग्रेजुएट हुआ था। उसे नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव से 40 हजार का ‘स्टार अवार्ड’ मिला था। स्कूल के पुराने साथियों ने उसे शांत और अलग-थलग रहने वाला शख्स बताया है। यह भी कहा है कि उसे स्कूल में बुली किया जाता था।
2022 में स्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान क्रूक्स की तस्वीर।
कभी ट्रम्प या राजनीति की चर्चा करते नहीं दिखा क्रूक्स
ABC की रिपोर्ट में बताया गया है कि पुराने स्कूलमेट्स के मुताबिक क्रूक्स एक शांत स्टूडेंट था, जो अक्सर अकेला नजर आता था। उसे कभी ट्रम्प या पॉलिटिक्स के बारे में चर्चा करते हुए नहीं देखा गया।
उसी स्कूल से पासआउट जेसन कोहलर ने बताया कि थॉमस को अक्सर चिढ़ाया जाता था। वह शांत रहता था, लेकिन लोग उसे बहुत परेशान किया करते थे। वह कई बार शिकार के दौरान पहनने वाले कपड़े पहन आता था, जिसके चलते दूसरे बच्चे उसके पहनावे का मजाक उड़ाते थे।
स्कूल की हैंडबुक में थॉमस क्रूक्स की तस्वीर।
एक वीडियो में हमलावर ने कहा- मैं ट्रम्प से नफरत करता हूं
क्रूक्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहा है- मैं रिपब्लिकन से नफरत करता हूं। मैं ट्रम्प से नफरत करता हूं। नफरत… नफरत… क्योंकि वे गलत व्यक्ति हैं।
FBI ने कहा है कि हम थॉमस के मोबाइल फोन को खंगालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उसके प्लान का पता चल सके। हालांकि, एजेंसी ने कहा है कि थॉमस FBI की जांच के दायरे में नहीं था और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है।
उसकी ऑनलाइन हिस्ट्री में भी कुछ संदेहास्पद नहीं मिला है। वह ऑनलाइन शतरंज और वीडियो गेम खेलता था और कोडिंग सीखता था।
हमले के बाद इन्वेस्टिगेटर्स ने क्रूक्स के घर और कार की तलाशी ली। क्रूक्स की कार से उन्हें एक संदिग्ध डिवाइस मिली। इस एक्सप्लोसिव डिवाइस को सबूत के तौर पर रख लिया गया है।
क्रूक्स ने पिता की खरीदी बंदूक से किया था हमला
FBI के स्पेशल एजेंट केविन रोजेक के मुताबिक क्रूक्स ने जिस AR-स्टाइल राइफल से ट्रम्प पर गोली चलाई थी, उसके पिता ने उसे वैध तरीके से खरीदा था। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि शूटर को राइफल कैसे मिली। रोजेक ने यह भी बताया कि क्रूक्स के मनोरोगी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
शूटर की आइडियोलॉजी अब तक साफ नहीं
FBI ने बताया कि वे इस घटना की जांच जानलेवा हमले और संभावित टेररिज्म एक्ट की तरह कर रहे हैं। शूटर ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है। उसकी आइडियोलॉजी अब तक साफ नहीं हो पाई है। न ही यह पता चला है कि राजनीतिक तौर पर उसका किस तरफ झुकाव था।
वहीं पेंटागन के स्पोक्सपर्सन मेजर जनरल पैट रायडर ने बताया कि क्रूक्स का मिलिट्री से कोई संबंध सामने नहीं आया है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक वह रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ा था, लेकिन कुछ वक्त पहले उसने डेमोक्रेटिक पार्टी की विचारधारा वाली प्रोग्रेसिव पॉलिटिकल एक्शन कमेटी को भी चंदा दिया था।
क्रूक्स ने ट्रम्प की रैली में फायरिंग की थी, जिसके बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने उसे मार गिराया।
आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट मिला, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया गया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड ने बताया कि उन्होंने आरोपी से जुड़े एक अकाउंट को आइडेंटिफाई किया है, हालांकि इस अकाउंट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया।
एक स्पोक्सपर्स ने बताया कि हमें अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि इस घटना को प्लान करने, हिंसा को बढ़ावा देने या अपनी राजनीतिक विचारधारा पर चर्चा करने के लिए कभी क्रूक्स ने इस अकाउंट का इस्तेमाल किया हो।
Add Comment