NATIONAL NEWS

Budget 2022: राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंचीं; कुछ देर में होगी कैबिनेट मीटिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

नई दिल्ली: बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. करीब एक घंटे बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इससे पहले बजट पेपर संसद भवन पहुंच चुके हैं. वहीं वित्त मंत्री भी राष्ट्रपति से मिलने के बाद संसद भवन पहुंच चुकी हैं. यहां कुछ देर में कैबिनेट मीटिंग होगी. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार मंगलवार सुबह जोरदार उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स में 650 अंक का उछाल आया, तो निफ्टी भी 180 अंक की मजबूती के साथ 17475 पर पहुंच गया. वहीं यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट पढ़ेंगी. इससे पहले साल 2021 में भी पेपरलेस बजट पेश हुआ था.

निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था:

आपको बता दें कि बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आजाद भारत का 92वां बजट पेश करेगी, जबकि मोदी सरकार का यह 10वां बजट होगा. इसके साथ ही सीतारमण लगातार चार बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्तमंत्री होंगी. अं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!