केम्ब्रिज कॉनवेन्ट के विद्यार्थियों नें लहराया परचम
केम्ब्रीज कॉनवेन्ट स्कूल का कक्षा 10 वीं परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा । प्रिन्सिपल ज्योति खत्री नें बताया की स्कूल छात्रा वंदना शर्मा नें 96.17 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉप किया है । इसके अलावा पवन गोदारा नें 95.83% संगीता चौधरी नें 94.17% अंक प्राप्त किये । प्राची , नितेश , धीरज , विश्वास , देवाँशु , ख़ुशी , किँजल , दिशा इन सभी विद्यार्थियों नें भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया । विद्यालय परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय निदेशक राकेश चौधरी , श्री राम गाट एवम राम निवास जी नें विद्यार्थियों की मेहनत पर ख़ुशी जाहिर की तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों का भी आभार प्रकट किया ।
Add Comment