NATIONAL NEWS

बच्चे को पुलिस की गाड़ी ने कुचला, मौत:10 मीटर तक घसीटा, मामा के साथ घर के बाहर खेल रहा था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बच्चे को पुलिस की गाड़ी ने कुचला, मौत:10 मीटर तक घसीटा, मामा के साथ घर के बाहर खेल रहा था

घर के बाहर खेल रहे चार साल के बच्चे को पुलिस की गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस की 112 गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बोलेरो में पुलिसकर्मी भी सवार थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी, थानाधिकारी मनीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश करते हुए जाम खुलवाकर मृतक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हादसा डीग में कामां कस्बे के धीगर मोहल्ला में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुआ।

धीमर मोहल्ला निवासी विशाल पुत्र तेज सिंह ने बताया कि उसकी बड़ी बहन शोभा छोटी बहन की शादी समारोह में 18 अप्रैल को शामिल होने आई थी। जो हसनपुर (हरियाणा) की रहने वाली है। उसके साथ चार साल का बेटा कृष्ण पुत्र रवि भी साथ आया था।

विशाल ने बताया कि समारोह के बाद मंगलवार रात को वह अपने भांजे कृष्ण को घर के दरवाजे पर रात में खिला रहा था। तभी अचानक से पुलिस की गाड़ी घर के सामने आकर रुकी और ड्राइवर ने गाड़ी को आगे पीछे किया। इसी दौरान भांजा कृष्णा गाड़ी के टायर के नीचे आ गया। हादसे के बाद बोलेरो भांजे को घसीटती हुई ले गई। शोर मचाने पर ड्राइवर ने बोलेरो को रोकने का प्रयास नहीं किया, लेकिन भांजे की कुचलने से मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद बोलेरो मौके से फरार हो गई।

पिता गोवर्धन ने बताया कि उसकी बेटी हरियाणा से शादी में आई थी। मंगलवार रात को उसका बेटा घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान अनकंट्रोल पुलिस की 112 गाड़ी ने कुचल दिया और घसीटते हुए ले गई। हादसे में दोहिते की मौके पर मौत हो गई।

गाड़ी को पकड़ने के लिए लोगों ने किया पीछा
विशाल ने बताया कि लोगों ने पुलिस की 112 गाड़ी का पीछा किया। जिसमें पुलिसकर्मी बैठे हुए थे, लेकिन वह गाड़ी को भगाकर ले गए। ड्राइवर समेत गाड़ी में सवार अन्य पुलिसकर्मी नशे में थे। हल्ला मचाने के बाद भी गाड़ी को नहीं रोका गया। गाड़ी के कुछ लोग लटक गए थे, उसके बाद भी भगा ले गए।

ग्रामीण बोले-गोपीनाथ स्कूल के पास एक बारात की निकासी निकल रही थी। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस गाड़ी का ड्राइवर नशे में था। बारात निकासी में कुछ लोगों को गाड़ी के सामने से कुचलना की कोशिश की, लेकिन लोगों ने मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई।

आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कामों पहाड़ी मार्ग पर करीब आधा घंटे जाम लगाया। लोगों ने पुलिस प्रशासन से पुलिस की 112 गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए तत्काल रात्रि में ही मेडिकल कराए जाने की मांग की। इस पर कामां थानाधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और जाम को हटाकर बच्चे के शव को अस्पताल ले गए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!