चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने वोट डाला:राजामौली और पवन कल्याण भी पोलिंग बूथ पहुंचे; देखें VIDEO
हैदराबाद
लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
इस मौके पर साउथ के फेमस सेलिब्रिटीज ने आज वोट डाला। अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में वोट डाला। इसके अलावा पवन कल्याण, डायरेक्टर एस.एस राजामौली, नागा चैतन्य और ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एम. कीरवाणी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
आज ये साउथ स्टार्स वोट डालने पहुंचे..
पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने भी अपना मत डाला। हैदराबाद के जुबली हिल्स पोलिंग बूथ पर उन्होंने मतदान किया।
पवन कल्याण ने भी वोट डाला। पवन कल्याण खुद भी पीठापुरम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है।
सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी हैदराबाद में वोट डाला। उन्हें हाल ही में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक अवॉर्ड पद्म विभूषण से नवाजा गया है।
जूनियर एनटीआर भी वोट डालने के लिए पहुंचे। इस दौरान वे लाइन में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार किया।
बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस राजामौली अपनी फैमिली के साथ वोट देने पहुंचे।
Add Comment